Giridih News:सर जेसी बोस बालिका विद्यालय ने जीती प्रतियोगिता
Giridih News:भारत विकास परिषद गिरिडीह शाखा ने रविवार को श्री गुरुनानक विद्यालय के सभागार में ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता आयोजित की. इसकी विजेता सर जेसी बोस विद्यालय की टीम रही
भारत विकास परिषद की ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता
गिरिडीह.
भारत विकास परिषद गिरिडीह शाखा ने रविवार को श्री गुरुनानक विद्यालय के सभागार में ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता आयोजित की. शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय संपर्क सचिव रामरतन महर्षि, गिरिडीह शाखाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सहायक सचिव राजेंद्र सिंह पुंछिया, विद्यालय की प्राचार्य स्वप्ना कुमार, कुंवरजीत सिंह आदि ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर मालार्पण कर की. मुख्य अतिथि श्री महर्षि ने कहा कि देश का विकास करना ही भारत विकास परिषद का उद्देश्य है. गिरिडीह में देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम सक्रियता के साथ काम कर रही है. परिषद संस्कार को बढ़ावा देती है. माता-पिता की सेवा के साथ परिवार की देखभाल करने को प्रोत्साहित करता है. परिषद बच्चों के अंदर देशप्रेम की भावना भरता रहता है. प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में प्रथम सर जेसी बोस बालिका विद्यालय की रिया कुमारी व प्रज्ञा कुमारी, द्वितीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की अंशिका श्रीवास्तव व हर्षिता राजन, तृतीय श्री गुरुनानक विद्यालय के आयुष राज व देवर्पन बनर्जी, जूनियर ग्रुप में प्रथम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पिंकू राय व नितिन कुमार, द्वितीय सीसीएल डीएवी के ओमप्रकाश कुमार व अंश कुमार, तृतीय श्री गुरुनानक विद्यालय के कृतिका भदानी व शिशिर शोभित रहे. सभी को अगले कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता का संचालन शिक्षिका ब्यूटी बनर्जी, शिक्षक गौरव कुमार व मंजीत गौरव ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है