सिरनाटांड़-हरियाडीह सड़क जर्जर, आवागमन में परेशानी
देवरी प्रखंड अंतर्गत सिरनाटांड़-हरियाडीह सड़क की हालत काफी जर्जर हो गयी है. आठ किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत 10 वर्ष पूर्व हुई थी. इसके बाद सड़क पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.
देवरी.
देवरी प्रखंड अंतर्गत सिरनाटांड़-हरियाडीह सड़क की हालत काफी जर्जर हो गयी है. आठ किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत 10 वर्ष पूर्व हुई थी. इसके बाद सड़क पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. मरम्मत के अभाव में सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी. सड़क पर अनगिनत गड्ढे उभर आये हैं. इसके कारण लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाई हो रही है. ग्रामीण जाकिर हुसैन, उल्फत अंसारी, मंसूर अंसारी, नासिर अंसारी, इब्राहिम अंसारी, मंगरा मरांडी, रामप्रकाश मरांडी, कैला मरांडी, बुधना सोरेन, सोनेलाल सोरेन, तोतो रविदास, राजकुमार दास, रामचंद्र सोरेन आदि ने सड़क में मरम्मत कराने की मांग की है. कहा है कि कुछ ही दिन के बाद बरसात शुरू होगी. सड़क पर बने गड्ढे में जल जमाव से पैदल चलना भी मुश्किल हो जायेगा. इस सड़क से चहाल, कुड़ियामो, बरजोडीह, कोलडीह, बेलाकोला, हरियाडीह, सोगरा समेत अन्य गांव जुड़े हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है