सत्ता के नशे में मदमस्त है हेमंत सरकार : सीता सोरेन

झारखंड की मौजूदा झामुमो की सरकार से जनता त्रस्त है. लूट, हत्या, चोरी, डकैती जैसी घटनाएं आम हो गयी हैं. राज्य की राजधानी रांची अपराधी पुलिस कर्मी की हत्या कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 11:10 PM

झारखंड की मौजूदा झामुमो की सरकार से जनता त्रस्त है. लूट, हत्या, चोरी, डकैती जैसी घटनाएं आम हो गयी हैं. राज्य की राजधानी रांची अपराधी पुलिस कर्मी की हत्या कर रहे हैं. हेमंत सरकार सत्ता के नशे में मदमस्त है. सरकार आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता को बरगलाने के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की गयी है, लेकिन इसकी स्थिति यह है कि सर्वर डाउन का बहाना बनाकर लाभुकों का फॉर्म ही नहीं भरा जा रहा है. उक्त बातें जामा की पूर्व विधायक भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने राजदहधाम में रुद्राभिषेक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान पत्रकारों से कही. कहा कि कोल्हान के टाइगर कहे जाने वाले चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जाता है और जेल से बाहर निकलते ही पुनः हेमंत सोरेन सत्ता के लालच में अपनी लूट व ओछी राजनीति की रोटी सेंकने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हो जातें हैं. स्थिति यह है कि सभी लोग अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं. वहीं, झारखंड में बेरोजगार युवा रोजगार की भीख मांग रहे हैं.

अधिकारी मांगने पर मिलती है लाठी

सहायक अध्यापक, अनुबंध कर्मी, सहायक पुलिस कर्मी, सहिया साथी, स्वास्थ्य कर्मी अधिकार के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन करते हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं. सरकार अपने वोट बैंक बढ़ाने के लिए सिर्फ प्रलोभन वाली योजनाएं ला रही हैं. कहा कि सावन का पवित्र महीना चल रहा है. लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना में जुटे रहते हैं. सरिया के पवित्र राजदहधाम की काफी चर्चा सुनी थी. मन में इच्छा थी कि राजदहधाम स्थित भगवान भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक करुं. रुद्राभिषेक कर भोलेनाथ से देश की उन्नति का आशीर्वाद की मांगा. सीता सोरेन लगभग तीन घंटे तक रुद्राभिषेक में भाग लिया. मंदिर के पुरोहित राजेंद्र पांडेय ने अभिषेक कराया गया. सीता सोरेन ने कहा कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार आयी हूं. रुद्राभिषेक के बाद कार्यकर्ताओं के साथ 10 मिनट बैठक की. इसके बाद वह भाजपा की जिला मंत्री रजनी कौर के आवास पर रुकी, जहां उन्हें सम्मानित किया गया. जिप सदस्य रीता माथुर प्रसाद, तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति ने भी उन्हें सम्मानित किया. मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेश भारती, सचिव राजकुमार वर्मा, पंकज प्रसाद, राजेंद्र पांडेय, बसंती देवी, भोला पांडेय, टिंकू साव, संजय कुशवाहा, गीता देवी, शिबू सिंह, संजीत वर्मा, दिनेश वर्मा, रीता प्रसाद, जगदीश यादव, परमेश्वर वर्मा, अर्जुन दास, माथुर प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version