न्यूड वीडियो कॉलिंग का झांसा दे ठगी करनेवाले छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह साइबर पुलिस ने बगोदर व बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये लोग न्यूड वीडियो कॉलिंग का झांसा देकर ठगी करते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 11:40 PM

प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह साइबर पुलिस ने बगोदर व बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये लोग न्यूड वीडियो कॉलिंग का झांसा देकर ठगी करते थे. गिरफ्तार आरोपितों में से एक पिछले वर्ष भी जेल जा चुका है. जेल से निकलने के बाद वह फिर साइबर अपराध से जुड़ गया. साइबर डीएसपी आबिद खान ने बगोदर व बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सरिया थाना क्षेत्र के मीतलाल मंडल, बगोदर थाना क्षेत्र के चंदन कुमार, जमुआ थाना क्षेत्र से वीरेंद्र मंडल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र से पंकज मंडल, गांडेय थाना क्षेत्र से अब्दुल कयूम और कमरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है. पंकज मंडल पूर्व भी जेल जा चुका है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को 12 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड के अलावा कई चीजें बरामद की गयी हैं. गिरफ्तार अभियुक्त कई एप्प के माध्यम से लड़की की न्यूड वीडियो कालिंग करवाने और लड़की उपलब्ध करवाने, राशन कार्ड विभाग का स्टाफ बनकर और मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर पैसे की ठगी करते थे. छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी आबिद खान के अलावा अजय कुमार, पुनीत कुमार गौतम, गुंजन कुमार, गजेंद्र कुमार, जितेंद्रनाथ महतो, दामोदर प्रसाद मेहता समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version