कोविड-19 से निपटने को धनवार में छह प्रखंड स्तरीय क्यूआरटी गठित
राजधनवार : कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए धनवार में छह प्रखंड स्तरीय क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) गठित की की गयी है. इनके मुख्यालय पंचायत भवन उत्तरी डोरंडा, डुमरडीहा, चट्टी, केंदुआ, पचरुखी और कंट्रोल रूम धनवार में बनाये गये है. टीम में राजस्व कर्मचारी, सेविका, सहिया व सहिया साथी तैनात किये गये हैं. सभी टीमों […]
राजधनवार : कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए धनवार में छह प्रखंड स्तरीय क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) गठित की की गयी है. इनके मुख्यालय पंचायत भवन उत्तरी डोरंडा, डुमरडीहा, चट्टी, केंदुआ, पचरुखी और कंट्रोल रूम धनवार में बनाये गये है. टीम में राजस्व कर्मचारी, सेविका, सहिया व सहिया साथी तैनात किये गये हैं. सभी टीमों के जिम्मे छह-सात पंचायत हैं. कोरोना संक्रमण होने पर ये टीमें तत्काल सक्रिय हो जायेंगी और युद्धस्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी सतर्कता के साथ संक्रमित को चिकित्सीय सुविधा दिलायेगी.
कंटेनमेंट व बफर जोन तय कर होगा काम : इस बाबत बीडीओ रामगोपाल पांडेय व सीओ शशिकांत सिंकर ने पत्र जारी कर क्यूआरटी को जरूरी दिशानिर्देश दिये हैं. कहा गया है कि किसी के संक्रमित होने की सूचना पर उस क्षेत्र की क्यूआरटी अविलंब उसके घर जायेगी. घर सील कर चिकित्सा टीम मास्क पहनाकर उसे सैनेटाइज करेगी, उसके तथा उसके परिवार के संपर्क में आये सभी को क्वारंटाइन सेंटर ले जाना है. गांव में अग्निशमन वाहन से छिड़काव किया जायेगा तथा पूरा गांव क्वारंटाइन में रहेगा.
न ही गांव का कोई व्यक्ति गांव से बाहर निकलेगा और न ही कोई बाहरी गांव में प्रवेश करेगा. सभी ग्रामीणों की चिकित्सीय स्क्रीनिंग की जायेगी तथा गांव के तीन किमी दायरे में कंटेनमेंट व सात किमी बफर जोन के रूप में चिह्नित कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की निगरानी में अग्निशमन दल के द्वारा सैनेटाइजेशन किया जायेगा. इन्हें सौंपी गयी जिम्मेदारी : क्यूआरटी में राजस्व कर्मचारी मंजर हुसैन, दीनदयाल दास, कंचन कुमार, राहुल कुमार वर्मा, अशोक कुमार, अमीन विनोद रविदास, सेविका प्रेमलता, राहज देवी, मायावती, सविता देवी, माधुरी देवी, सविता देवी, सहिया रिंकू देवी, सरिता देवी, मालती देवी, गुड़िया रानी, रीता पांडेय, रूबी देवी व सहिया साथी रूबी वर्मा, रिजवाना खातूना, तरुणा देवी, मीना देवी, मुन्नी देवी, नीलम देवी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.