Giridih News :चाट विक्रेता व ग्राहक में मारपीट मामले छह को जेल
Giridih News : बुधवार की शाम गांडेय बाजार में चाट विक्रेता व ग्राहक के बीच विवाद व मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आधा दर्जन लोगों को जेल भेज दिया है.
बुधवार की शाम गांडेय बाजार में चाट विक्रेता व ग्राहक के बीच विवाद व मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते गए आधा दर्जन लोगों को जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम चाट विक्रेता व ग्राहक के बीच मारपीट के बाद मामला तनावपूर्ण हो गया था. इस मामले में गांडेय निवासी रामकुमार गुप्ता के लिखित आवेदन के आधार पर गांडेय पुलिस सोहेब अख्तर, मो फिरदौश दोनों पोखरिया व मो आरिफ उर्फ मुन्ना टौपैया निवासी को जेल भेज दिया गया. इधर, सोहेब अख्तर की शिकायत पर पुलिस ने गांडेय निवासी रामकुमार गुप्ता, चंद्रगुप्त राम व जितेंद्र विश्वकर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है