सड़क दुर्घटनाओं में तीन महिला समेत छह लोग घायल
डुमरी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.
डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. पहली घटना केबी रोड पर ढिबरा चौक के समीप बुधवार की रात हुई, जहां बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर होने से मां और उसके दो पुत्र घायल हो गये. कोरियाडीह निवासी शहादत अंसारी की पत्नी अपने दो बेटों शराफत अंसारी और सहावत अंसारी के साथ जामतारा अपनी बेटी के घर आयी थी. बाइक से लौटने के दौरान ढिबरा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गयी. दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. शराफत अंसारी और सहावत अंसारी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है. दूसरी घटना कुलगो के समीप जीटी रोड पर हुई, जहां दो बाइक की टक्कर में दो महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि कुलगो निवासी स्व. सादिक अंसारी की पत्नी सैबुन खातून और लहिया निवासी सादिक अंसारी की पत्नी सैफुलन खातून के अलावा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने सरकारी एंबुलेंस से घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति के होश में नहीं आने से उसकी पहचान नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है