Giridih News :1986 बैच के छात्रों का छठा एलुमनी मीट

Giridih News :1986 बैच के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का बगोदर उच्च विद्यालय में छठा एलुमनी मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत सेवानिवृत्त शिक्षक कमलदेव सिंह, पूरन प्रसाद, कामदेव सिंह ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:48 PM
an image

1986 बैच के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का बगोदर उच्च विद्यालय में छठा एलुमनी मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत सेवानिवृत्त शिक्षक कमलदेव सिंह, पूरन प्रसाद, कामदेव सिंह ने की.इस दौरान 1986 बैच के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने जरुरतमंदों के बीच 180 कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम में 1987, 88, 89 बैच के भी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. बता दें कि हर साल 1986 बैच के छात्र-छात्राओं के द्वारा बेहतर पहल के रूप में स्वास्थ्य जांच, कंबल वितरण, समेत कई कार्यक्रम करते चले आ रहे हैं जो सराहनीय कदम है. मौके पर संजय सिंह, संजय कुमार, शंकर दयाल, शंकर लाल, संजय कुमार, फाल्गुनी, विजय सिंह, राकेश सिंह, भुवनेश्वरी, अरुण कुमार, अमिनूल, खालिद ,मंन्सुर, शंभू नाथ, कामेश्वर बनवार, मुन्ना लाल, मुनि लाल, धीरेंद्र सिंह, गिरिश चंद्र, सुनील बर्णवाल, विजय कुमार, महेंद्र, अमित कुमार, सुधीर कुमार, दिलीप कुमार, राजेश सिंह, बद्री शर्मा, सुबोध कुमार, सुरेश कुमार, विनोद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version