वीर कुंवर सिंह अमर रहे के नारे से गूंजा गिरिडीह शहर

वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर हुआ कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 12:56 AM

वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर हुआ कार्यक्रम

गिरिडीह.

गिरिडीह जिला क्षत्रिय कल्याण समाज गिरिडीह की ओर से मंगलवार को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव दिवस धूमधाम से मनाया गया. दिन में विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे क्षत्रिय सुभाष पब्लिक स्कूल प्रांगण जमा हुए. यहां से निकल कर वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचे और कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान कुंवर सिंह अमर रहे के नारे से पूरा शहर गूंज उठा. कुंवर सिंह की वीरगाथा पर प्रकाश डाला. इसके बाद वापस समाज के लोग सुभाष पब्लिक स्कूल पहुंचे. यहां स्व. डॉ परमहंस सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आमसभा हुई. मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एमके सिंह, युवा अध्यक्ष आदर्श सिंह, कार्य समिति सदस्य प्रमोद सिंह आदि शामिल हुए. सभा में ललन सिंह ने काफी विस्तार से क्षत्रिय वंश के त्याग और सद्भावना की चर्चा की. इसके बाद समाज के प्रबुद्ध लोगों में सेवानिवृत्त शिक्षक देवेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त सीसीएल अधिकारी सीपी सिंह, पूर्व पुलिस पदाधिकारी बच्चा सिंह, भंडारी के मुखिया पिंकेश सिंह, पूर्व सैनिक भुवनेश्वर सिंह को रांची से आये पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के दशरथ सिंह, संजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, गोविंद सिंह, कृष्णा सिंह, शिवाजी सिंह, अजय सिंह, राजीव सिंह, रणविजय सिंह, कन्हैया सिंह, लखेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, सरोज सिंह, अशोक सिंह खिजरी, राम नारायण सिंह, रमेश सिंह, श्यामदेव सिंह आदि शामिल थे.

विजयोत्सव पर महिलाओं को किया गया सम्मानित :

इधर जिला क्षत्रिय कल्याण समाज एवं वीर कुंवर सिंह सेवा समिति की ओर से वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव व हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. दोपहर 12 बजे भंडारा के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. शाम में गिरिडीह विधायक फंड से निर्मित कुंवर सिंह प्रतिमा पर निर्मित सीढ़ी का उद्घाटन डॉ एलपी सिंह ने किया. कार्यक्रम में कई महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान बालिकाओं ने लाठी खेलकर अपने कौशल प्रदर्शन किया. मौके पर समाज के अध्यक्ष विष्णु सिंह, भोला सिंह, अशोक सिंह, सच्चिदानंद सिंह, केदार सिंह, डबलू सिंह, प्रमीला मेहरा, पूनम बरनवाल, प्रकाश सहाय, रमेश सिंह, शंकर पांडेय, पंकज शर्मा, राजेंद्र सिंह, गणेश सिंह, संजय सिंह, प्रकाश सहाय, पूनम सहाय, पूनम वर्णवाल समेत कई लोग मौजूद थे. इधर इस कार्यक्रम में टुंङी विधायक सह गिरिडीह लोकसभा के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह आदि ने भी वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Next Article

Exit mobile version