Giridih News :पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन
Giridih News :गांडेय प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में विवाद व विरोध के कारण स्थगित प्रबंध समिति के पुनर्गठन का कार्य अब पुलिस प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा.
252 में से 33 स्कूलों में हुआ विवाद व विरोध, पुन: तिथि निर्धारित
गांडेय प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में विवाद व विरोध के कारण स्थगित प्रबंध समिति के पुनर्गठन का कार्य अब पुलिस प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक संसाधन केंद्र गांडेय ने इस आशय का पत्र प्रेषित किया है. पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, बीडीओ, गांडेय, अहिल्यापुर व ताराटांड़ थाना प्रभारी, संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, पर्यवेक्षक, संकुल व प्रखंड साधन सेवी को दी गयी है. जानकारी के अनुसार राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना तथा जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह के पत्र के आलोक में तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाली विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया जाना है. मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी कोटि के उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 19 सदस्यीय व सभी कोटि के प्रारंभिक विद्यालयों में 16 सदस्यीय विद्यालय प्रबंध समिति का किया जाना है. पत्र में यह भी कहा गया है कि पीएम पोषण योजना संचालित सभी विद्यालयों में पुनर्गठन विद्यालय प्रबंध समिति की माता समिति सदस्यों में से नियमानुसार सरस्वती वाहिनी संचालन समिति का भी गठन उक्त बैठक में ही कराना सुनिश्चित करेंगे. यदि पुनर्गठित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के रूप में पुरुष सदस्य का चयन होता है तो उपाध्यक्ष-संयोजिका अनिवार्य रूप से महिला का चयन करना सुनिश्चित करें. बताया जाता है कि प्रखंड में कुल 252 विद्यालयों में से 219 स्कूलों में समिति का पुनर्गठन हो चुका है, जबकि 33 स्कूलों में विरोध व विवाद के कारण एसएमसी का पुनर्गठन नहीं होने के कारण स्थगित कर दिया था. इस निहित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने 02 जनवरी को पत्र जारी कर नामित 33 स्कूलों में समिति के पुनर्गठन करने की बात कही है.विद्यालयों की सूची व निर्धारित तिथि
एसएमसी पुनर्गठन होने वाले विद्यालयों में सात जनवरी को उप्रावि दरवेडीह, उप्रावि चितरपोकी, आठ जनवरी को उप्रावि पीठाटांड़, उप्रावि बुचादह, प्रावि भातुपुर, उप्रावि महजोरी, उप्रावि तुरी टोला मोचियाडीह, प्लस टू उवि गांडेय, मवि गांडेय, उप्रावि बांसडीह, नौ जनवरी को उप्रावि कोल्हासिंघा, उप्रावि कोरबंधा मंडल टोला, उप्रावि सिजुआ, प्रावि फुलजोरी उर्दू, उमवि डोकीडीह, उमवि फुलझरिया हरला, प्रावि करमई, उप्रावि कारीपहरी, 10 जनवरी को उउवि चरघरा, मवि अहिल्यापुर, उमवि लेदो, उप्रावि नावासेर, 11 जनवरी को उप्रावि लेड़वाटांड़, उप्रावि गादी सिरसिया, उमवि फतेहपुर, उमवि प्रातपुर, उमवि भदवाखुर्द, उमवि बांकीकला, 13 जनवरी को उउवि पुरनी सलैया, 15 जनवरी को उमवि मुस्लिम टोला भदवा खुर्द, 16 जनवरी को उमवि घोसको, उमवि मनकडीहा तथा 17 जनवरी को मवि आदिम जाति सेवा मंडल महेशमुंडा में एसएमसी पुनर्गठन होना है.पर्यवेक्षक किये गये नियुक्त
प्रखंड के 33 विद्यालयों में एसएमसी पुनर्गठन को ले अलग-अलग पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. नियुक्त पर्यवेक्षकाें में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, सीआरपी व बीआरपी हैं. पर्यवेक्षक की निगरानी में समिति गठित की जायेगी.अवैतनिक पद होने के बावजूद चयन में होती है मारामारी
वैसे तो विद्यालय प्रबंध समिति के पदधारक अवैतनिक होते हैं, बावजूद इसमें अध्यक्ष व संयोजिका के पद के लिए मारामारी होती है. सूत्रों की मानें तो समिति के अधीन ही मध्याह्न भोजन का संचालन, विद्यालय विकास फंड का खर्च व बच्चों के लिए पोशाक व अन्य सामग्री की खरीदने का कार्य होता है. ऐसे में उक्त फंड की राशि के बंदरबांट व विद्यालय में वर्चस्व को ले एसएमसी के चयन में तू-तू, मैं-मैं से लेकर विरोध, विवाद व मारामारी की नौबत आ जाती है. हालांकि, इस बार विवादित स्कूलों में समिति के पुनर्गठन को ले विभाग ने पुलिस प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल कर निर्विवाद गठन का प्रयास किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है