Giridih News: ट्रक चालक से मारपीट कर 1.3 लाख की छिनतई का आरोप, जांच शुरू
Giridih News: गावां थाना क्षेत्र के पटना-डोरंडा पथ पर एक ट्रक चालक से मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है. घटना को लेकर ट्रक मालिक सह चालक ने गावां थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है.
गावां थाना क्षेत्र के कोनी निवासी लोकेश यादव ने गावां थाना में दिए आवेदन में कहा है कि उसके पास एक बारह चक्का ट्रक संख्या जेएच 12 एफ 2999 है. इससे वह झारखंड से गिट्टी लेकर बिहार में बेचकर लौट रहा था, वहीं बिहार के गिरियक से ईंट लेकर बासोडीह में बेचकर पैसा लेकर वापस झारखंडधाम गिट्टी लेने जा रहा था.
इसी क्रम में पटना बढ़ई टोला के पास चार लड़के दो बाइक से आये और ट्रक के सामने बाइक खड़ी कर दी. हॉर्न बजाने पर एक लड़का आया और गेट से कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारते हुए गाली-गलौज करने लगा. इसी दौरान शर्ट के ऊपर पैकेट से तीस हजार रुपये निकाल लिया. बाकी के तीन लड़के बाएं गेट से चढ़कर केबिन में घुस गये और उसके साथ मारपीट कर पैंट की जेब से एक लाख रुपये निकाल लिये. हो-हल्ला करने पर चारों आरोपी मौके से भाग निकले. पीड़ित ने मामले की सूचना फोन से अपने चचेरे भाई केदार यादव को दी और उसके साथ गावां थाना पहुंचा. उन्होंने थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई की मांग की है.जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा : थाना प्रभारी
इधर थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि मामले को लेकर आवेदन मिला है घटना को ले पूछताछ हेतु तीन युवकों को थाना लाया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है