अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के 36 मामले दर्ज

गिरिडीह : जिले में अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के 36 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. जबकि 35 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 13 वाहन भी जब्त किये गये हैं. इनमें से चार मामले खाद्यान्न की कालाबाजारी से संबंधित है. यह जानकारी सोमवार को अपर समाहर्ता आलोक कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में दी. उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2020 5:05 AM

गिरिडीह : जिले में अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के 36 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. जबकि 35 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 13 वाहन भी जब्त किये गये हैं. इनमें से चार मामले खाद्यान्न की कालाबाजारी से संबंधित है. यह जानकारी सोमवार को अपर समाहर्ता आलोक कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में दी. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के प्रखंड दौरा कार्यक्रम रहने के कारण अपर समाहर्ता आलोक कुमार ने समाहरणालय के सभा कक्ष में पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों की समस्या के साथ-साथ खाद्यान्नों की कालाबाजारी से संबंधित शिकायतों के निष्पादन के लिए जिला प्रशासन ने पूर्व में ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये हैं. हेल्प डेस्क में लगातार शिकायतें मिल रही है और उसका समाधान भी किया जा रहा है. आगे भी यदि किसी को कोई समस्या हो तो वे हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

अब तक 7200 मजदूरों को हेल्प डेस्क से मिला लाभ :अपर समाहर्ता श्री कुमार ने बताया कि हेल्प डेस्क में गिरिडीह के प्रवासी मजदूरों की समस्याएं लगातार आ रही है. हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त अधिकारी लगातार त्वरित कार्रवाई करते हुए मजदूरों को राहत देने का काम कर रहे हैं. सबसे ज्यादा समस्याएं मुंबई, सूरत, गुजरात आदि शहरों में रह रहे मजदूरों की आ रही है. समस्याओं के समाधान के लिए अब तक दूसरे राज्यों के विभिन्न जिलों के डीएम को 198 डीओ पत्र लिखा जा चुका है. संबंधित जिलों से अच्छा रिस्पोंस भी मिल रहा है. अब तक लगभग 7200 मजदूरों को लाभ दिलाया जा चुका है.जिस स्थल पर मजदूर हैं, उसी स्थल पर उन्हें रहने की हिदायत दी जा रही है और वहीं उनके खाने-पीने व रहने की व्यवस्था भी की जा रही है.

अनाज वितरण में गड़बड़ी मिले तो करें शिकायत :एक सवाल के जवाब में अपर समाहर्ता ने कहा कि यदि जिले के किसी भी इलाके में अनाज की कोई कमी है या जरूरतमंद गरीब लोगों को अनाज नहीं मिल रहा है या खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही है तो हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी पीडीएस दुकानों को मई माह तक का अनाज मुहैया करा दिया गया है. इसके अलावा जिनके पास कार्ड नहीं है, उन्हें भी अनाज मुहैया कराने के लिए संबंधित पंचायत के मुखिया को दस हजार रुपये, संबंधित प्रखंड के बीडीओ को दो लाख रुपये और संबंधित अनुमंडल के एसडीओ को चार लाख रुपये आवंटित किये जा चुके हैं. अब तक जिले में 51 दाल-भात केंद्र खोले जा चुके हैं. 30 और केंद्र खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत :अपर समाहर्ता ने कहा कि खाद्यान्न, दवा, दूध, सब्जी, फल समेत अन्य जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए राहत दी गयी है. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोग इसका लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कॉमर्शियल वाहनों को यात्री ढोने की छूट नहीं दी गयी है. इंटर स्टेट ट्रांसपोर्टिंग शुरू की गयी है. यदि कोई गाड़ियां कहीं फंसी हुई है तो वह निर्धारित स्थलों पर पहुंच सकती है. इसके अलावा एंबुलेंस, मिल्क वैन, खाद्यान्न ढोने वाले वाहन, पशुचारा ढोने वाले वाहन आदि को सशर्त परिचालन की इजाजत दी गयी है. कृषि उत्पाद, खाद-बीज, पेट्रोल, गैस, मिनरल्स की ढुलाई आदि पर भी छूट दी गयी है.

मुहल्ले में बेवजह भीड़ जुटाने की मिल रही है सूचना :उन्होंने बताया कि कई मुहल्लों से बेवजह भीड़ जुटाने की सूचनाएं मिल रही है. लोग अपने और समाज के हित में लॉकडाउन का पालन करें. बेवजह चौक-चौराहों पर भीड़ न लगायें. यदि ऐसा करते हुए पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बताया कि होटल समेत मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, गिरजाघर आदि धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. जो यात्री किसी होटल में लॉकडाउन के पूर्व से ठहरे हुए हैं, वे वहीं रूके रहेंगे. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. अब तक दर्जन भर लोगों से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बांड भरवाया जा चुका है.

क्राॅस बाॅर्डर रहेगा सील :जिला के अंतर्गत पड़ने वाले सभी क्राॅस बाॅर्डर सील रहेंगे. अपर समाहर्ता ने कहा कि क्राॅस बार्डर पर जो लोग पकड़े जायेंगे, उन्हें क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया जायेगा. पूरे मामले में विदेशियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. किसी भी स्थिति में जिला की सीमा के अंदर दूसरे राज्य से आने वाले लोगों को सीधे प्रवेश की इजाजत नहीं है. यदि किसी भी स्थिति में जिला की सीमा पर कोई पहुंच भी जाता है तो उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा. पत्रकार सम्मेलन में डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, प्रभारी सिविल सर्जन डा. एस सन्याल, कंट्रोल रूम के समन्वयक अभिनव सिन्हा समेत अन्य कर्मी मौजदू थे. बॉक्स-कोरोना अपडेट होम क्वारंटाइन – 13,935क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती – 1,314आइसोलेशन वार्ड में भर्ती – शून्य वेंटीलेटर वार्ड में भर्ती – शून्य क्वारंटाइन पूर्ण – 2,963कोरोना टेस्ट – 34निगेटिव – 19पॉजिटिव – शून्य लंबित टेस्ट रिपोर्ट – 15बॉक्स- कोरोना को ले जिला स्तरीय क्विक रिस्पांस टीम गठितगिरिडीह. वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को ले जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने गांवों में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की सूचना पर त्वरित व युद्व स्तर पर बचाव की कार्रवाई करने के लिए जिला स्तरीय क्विक रिस्पंस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया है.

टीम में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व चिकित्सा पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. डीसी श्री सिन्हा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की सूचना मिलने पर टीम के पदाधिकारी बीस से पच्चीस मिनट में गिरिडीह परिसदन में एकत्रित होंगे और आवश्यक सुरक्षा सामग्री लेकर एक साथ संबंधित स्थान को प्रस्थान करेंगे. समन्वयक डीडीसी मुकुंद दास को टीम का समन्वयक बनाया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों में अपर समाहर्ता आलोक कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ज्योति वंदना कुजूर, डीएसइ अरविंद कुमार, डीएमओ सतीश नायक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी तथा एइ अजीत कुमार व विनोद कुमार सिंह शामिल है. वहीं पुलिस पदाधिकारियों में डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा, संदीप सुमन, पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद सहित कई पुलिस अवर निरीक्षक व आरक्षी शामिल है. साथ ही चिकित्सा पदाधिकारियों में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी समेत डाॅ. दीपक कुमार, डाॅ. अरशद तथा कई एमपीडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू को शामिल किया गया है. डीसी ने बताया कि इन अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सीडीपीओ, थाना प्रभारी टीम के सदस्य होंगे. बॉक्स- संक्रमित व्यक्ति के घर को तत्काल किया जायेगा सील :श्री सिन्हा ने बताया कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की सूचना पर तत्काल पीड़ित व्यक्ति के घर को सील किया जायेगा. चिकित्सा टीम द्वारा संक्रमित व्यक्ति को मास्क पहनाकर तुरंत सेनेटाइज किया जायेगा और पुलिस सुरक्षा में आइसोलेशन सेंटर पहुंचाया जायेगा. साथ ही संक्रमित व्यक्ति के घर के सभी सदस्यों को सेनेटाइज कर क्वारंटाइन सेंटर में रखा जायेगा.

उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति एवं उसके परिवार के सदस्यों के संपर्क में आये सभी व्यक्ति को भी क्वारंटाइन में रखा जायेगा. साथ ही अग्निशमन दल द्वारा पूरे गांव को सेनेटाइज किया जायेगा. ऐसी स्थिति आयी तो क्यूआरटी भी पूरे गांव की घेराबंदी कर विलेज को क्वारंटाइन के रूप में रखेगी. यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि उक्त गांव से कोई भी व्यक्ति न बाहर जायेगा और न ही कोई बाहरी गांव में प्रवेश करेगा.बॉक्स- 15 नये लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया रिम्स :गिरिडीह. सिविल सर्जन डाॅ. अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार को 15 नये लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए रांची रिम्स भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 19 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा गया था, इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. विदित हो कि इनमें आठ ऐसे लोग भी शामिल थे, जो हिंदपीढ़ी मस्जिद में संपन्न हुए जमात में शिरकत कर वापस लौटे थे और गांवा प्रखंड के पिहरा के एक मदरसे में रह रहे थे. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण अब बाहर से आने वाले लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. कहा कि सोमवार को जिले भर में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या 206 रही. जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. कहा कि सोमवार तक कुल 1314 लोगों को सरकारी क्वारंटाइन में रखा गया.

Next Article

Exit mobile version