13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल ऑडिट की टीम ने गिनायीं गड़बड़ियां, ज्यूरी सदस्यों ने लगाया जुर्माना

गांडेय प्रखंड के 10 पंचायतों में बुधवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसुनवाई कार्यक्रम में सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की संचालित योजनाओं का भौतिक सत्यापन, स्थल चयन, ग्राम सभा के बाद योजनाओं में गड़बड़ी को ज्यूरी टीम के सामने प्रस्तुत किया.

गांडेय प्रखंड के 10 पंचायतों में बुधवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसुनवाई कार्यक्रम में सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की संचालित योजनाओं का भौतिक सत्यापन, स्थल चयन, ग्राम सभा के बाद योजनाओं में गड़बड़ी को ज्यूरी टीम के सामने प्रस्तुत किया. यहां ज्यूरी टीम के सदस्यों ने योजनाओं में गड़बड़ी पर आर्थिक दंड, अधूरी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में योजनाओं को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इस दौरान गांडेय प्रखंड के बडकीटांड, बरमसिया वन, बरमसिया टु,दासडीह, मेदनी सारे, चंपापुर, पर्वतपुर, बांकीकला, गजकुंडा, बुधूडीह, कर्रीबांक व रसनजोरी पंचायत में जनसुनवाई आयोजित की गयी. इस निहित बुधूडीह पंचायत में 106 योजनाओं को ज्यूरी टीम के सामने प्रस्तुत किया गया. इसमें मनरेगा के 52 पीएम वाई के 33 व दीदी बाड़ी के 14 संचालित योजनाओं पर सुनवाई की गयी. मौके पर मुखिया नवीन वर्मा, दशरथ किस्कु, जुलेखा बीबी, साहिना खातून, मीना देवी, संगीता सोरेन, जूंगी देवी, निर्मला देवी, शीतल कुमारी, परवेज़ आलम, मो शमीम, हीरालाल मुर्मू, सुरेश हांसदा, भागीरथ मंडल, राम प्रसाद, मो अल्लाउद्दीन, मो अल्लाउद्दीन, बीआरपी व सोशल ऑडिट की टीम और ज्यूरी सदस्य समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें