Loading election data...

Giridih News : प्रतिमा विसर्जन के साथ सोहरेैया काली पूजोत्सव संपन्न

Giridih News :चार दिवसीय सोहरैया काली माता की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही पूजोत्सव का समापन हो गया. गाजे-बाजे के साथ शनिवार को बल्हरा के ग्रामीणों ने माता की प्रतिमा को मंदिर से निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:43 PM

चार दिवसीय सोहरैया काली माता के प्रतिमा विसर्जन के साथ ही पूजोत्सव का समापन हो गया. गाजे-बाजे के साथ शनिवार को धनवार प्रखंड के बल्हरा के ग्रामीणों ने माता की प्रतिमा को मंदिर से निकालकर सिंदूर खेला, अबीर गुलाल खेलते हुए झूमते नाचते गाते बगल के तालाब तक गए और विधिविधान से माता की अंतिम आरती के बाद विसर्जन किया गया. इसके पूर्व बीते शुक्रवार की रात में आयोजन समिति द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसमें लोकप्रिय खोरठा गायक प्रदीप बेचारा ने रंग शानदार प्रस्तुति दी. इसके साथ के साथी कलाकारों ने अपने मधुर साज के साथ शमा बांधा, जबकि जागरण के अन्य कलाकारों ने मधुर भक्ति गीतों से पूरे रात लोगों को भक्ति मय माहौल में बांधे रखा. जबकि जागरण का स्थानीय मुखिया सावित्री देवी, राधे पंडित, जनार्दन शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए मेला सह जागरण की शुरुआत किया था. मौके पर अध्यक्ष जनार्दन शर्मा, उपाध्यक्ष देवा पासवान, सचिव रंजीत पासवान, कोषाध्यक्ष भोला पासवान, उप कोषाध्यक्ष धर्म सिंह, सद्स्य दुखन पासवान, सुकेश्वर शर्मा, देवकी शर्मा, पूजारी पवन सिंह, रविशंकर शाह, शंकर पंडित, सुभाष राय, धीरज रॉय, प्रवीण पंडित, दीपक विश्वकर्मा, अनिल पासवान, विजय सिंह, अनिल पासवान, शंकर पासवान, विपुल पासवान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version