Giridih News :कोलियरी की समस्याओं के समाधान को मिलेगी गति : झोकोमयू
Giridih News :गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के मंत्री बनने की खुशी में शुक्रवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन व लोकल सेल से जुड़े लोडिंग मजदूरों ने जश्न मनाया.
खुशी. सुदिव्य कुमार के मंत्री बनने पर झाकोमयू व लोडिंग मजदूरों ने मनाया जश्नगिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के मंत्री बनने की खुशी में शुक्रवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन व लोकल सेल से जुड़े लोडिंग मजदूरों ने जश्न मनाया. कबरीबाद माइंस परिसर में लोडिंग मजदूरों ने एक दूसरे को गुलाल लगा व मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बधाई दी. यूनियन के एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि श्री सोनू ने गिरिडीह कोलियरी के विकास के लिए अहम भूमिका निभाई है. उन्हीं के प्रयास से कबरीबाद माइंस चालू हुआ. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में विकास की कई महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल पर उतारी गयी है. निश्चित रूप से मंत्री बनने पर विकास की गति तेज होगी और जन-जन तक विकास की रोशनी पहुंचेगी. उम्मीद जतायी कि यहां के मजदूरों की समस्याओं का समाधान और उन्हें नियमित रूप से रोजगार मिलता रहे, इस दिशा में सार्थक प्रयास जारी रहेगा.
रोड सेल के लिए अधिक कोयला देने की मांग
श्री मंडल ने सीसीएल प्रबंधन से रोड सेल में उत्पादन का 30 प्रतिशत कोयला देने की मांग की. लोकल सेल सरदार कैला गोप व किशोर राम ने कहा कि पूर्व में जिस तरह से श्री सोनू का सहयोग उनलोगों को मिलता रहेगा. कैला गोप ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि लोडिंग मजदूरों की पेयजल समस्या को दूर करते हुए बोरिंग करायी जायेगी. लेकिन, इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि रोड सेल में उत्तम ग्रेड का कोयला अधिक मात्रा में दिया जाये. लगातार मांग के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोडिंग मजदूरों के हित में सीसीएल प्रबंधन कदम नहीं उठाता है, तो आंदोलन किया जायेगा. श्री सोनू को बधाई देने वालों में ज्ञानी दास, विजय गोप, जागेश्वर गोप, साजिश मियां, रसिक मांझी, रेशमी देवी, जितनी देवी, पैरुख खातून, दुलारी देवी, बसंती देवी, देवकी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है