Giridih News :किसी ने आराम किया, तो कोई बनाता रहा रणनीति
Giridih News :जिले के छह विधानसभा क्षेत्रोंं में चुनाव समाप्त होने के बाद गुरुवार को प्रत्याशी रिलैक्स मूड में दिखे. किसी ने आराम किया, तो कोई समर्थकों के साथ वोटों के गुणा भाग में लगा रहा.
गिरिडीह. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रोंं में चुनाव समाप्त होने के बाद गुरुवार को प्रत्याशी रिलैक्स मूड में दिखे. किसी ने आराम किया, तो कोई समर्थकों के साथ वोटों के गुणा भाग में लगा रहा. कार्यकर्ताओं फीडबैक देते रहे. सबने अपनी जीत का दावा किया और मतगणना की तैयारी में लग जाने की बात समर्थकों से कही. इस दौरान सबके यहां उत्साह का माहौल था.गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू व भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी गुरुवार को अपने-अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से वोटों के रुझान की जानकारी लेते दिखे. मतदान समाप्त होने के बाद से ही झामुमो, भाजपा प्रत्याशी के अलावा अन्य प्रत्याशी अपने-अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से बूथ से लेकर पंचायत व प्रखंड स्तर पर वोटिंग ट्रेंड की जानकारी देर रात तक लेते रहे. गुरुवार की सुबह झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू उठने के बाद फ्रेश हुए. इसके बाद करीब 11 बजे अपने आवासीय कार्यालय के प्रागंण में पहुंचे. झामुमो के कई कार्यकर्ता व समर्थक पहले से ही वहां मौजूद थे. श्री सोनू कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे, तो बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. श्री सोनू ने सभी से शहरी, मुफस्सिल व पीरटांड़ प्रखंड में वोटों की रुझान की जानकारी ली. कार्यकर्ताओं ने उन्हें सभी जानकारी दी. इस दौरान सभी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. बातचीत के दौरान श्री सोनू के फोन की घंटी बजती रही और वह फोन रिसीव कर सभी से बात करते रहे. फोन पर भी रुझानों के बाबत जानकारी हासिल करते रहे. वह काफी रिलेक्स मूड में नजर आये. इसके बाद करीब एक बजे झामुमो प्रत्याशी एक बैठक में भाग लेने के लिए सबों से विदा लेकर निकल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है