10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News. कहीं गिरा घर, तो कहीं गिरे पेड़, जल जमाव से हो रही परेशान

Giridih News :जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. शहरी क्षेत्र में लोग जल जमाव से परेशान हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर घर गिरा है. बिजली तार गिरने से ग्रामीण क्षेत्र में दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है.

आफत. तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश, लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल

गिरिडीह.

जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. शहरी क्षेत्र में लोग जल जमाव से परेशान हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर घर गिरा है. बिजली तार गिरने से ग्रामीण क्षेत्र में दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. बारिश के कारण उसरी नदी उफान पर है. उसरी फॉल की भी यही स्थिति है. खंडोली डैम का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. इधर, स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा के पास बारिश के दौरान सड़क पर विशाल नीम का पेड़ गिर गया. इसके कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कती हो रही है. सिहोडीह के मौर्या कॉलोनी में सड़क और गली, बक्शीडीह रोड एचई स्कूल के पीछे जल जमाव हो गया है. शहर में भी बिजली आपूर्ति की स्थिति लचर है.

बरनी में नदी, नाला, तालाब व कुआं लबालब भरे

बिरनी प्रखंड में लगातार दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से आम आदमी का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना अपने अपने घरों में पूर्ण रूप से कैद हो चुके है । लोग रोजमर्रा का काम भी नहीं कर पा रहे हैं. दैनिक मजदूर सबसे अधिक परेशान हैं. चारा का संकट पैदा होने से किसानों को जानवरों का पेट भरना मुश्किल हो गया. भारी बारिश से नदी, नाला, तालाब, कुआं, खेत लबालब भर गया है . इससे किसानों में खुशी है. वहीं, कई किसानों की धान की फसल भारी बारिश में बह गयी है. ऐसे किसान काफी दुखी हैं. तालाब व कुआं में पानी रहने से किसानों में यह आस जगी है कि वह गेहूं, आलू, सरसों समेत अन्य रबी फसल की खेती कर सकेंगे.

तिसरी में 48 घंटे से बिजली गुल

तिसरी.

तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. बारिश का असर सबसे ज्यादा गरीब मजदूरों पर पड़ रहा है, जो काम कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. सभी लोग घरों में ही दुबके हैं. इधर, लगातार हो रही बारिश के कारण तिसरी में पिछले 48 घंटे से बिजली गुल है. कभी-कभार बिजली आती भी है, तो पांच-दस मिनट से ज्यादा नहीं रहती है. इससे भी लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें