मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरणडीहा के रहने वाले 60 वर्षीय खूबलाल यादव को उनके बड़े बेटे बबलू यादव ने ईंट से मारकर घायल कर दिया. खूबलाल ने बताया कि मेरी पत्नी और बड़े बेटे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. उसे रोकने गया था. इसी दौरान बड़े बेटे ने ईंट से मारकर सिर फोड़ दिया. खूबलाल ने बताया कि पहले भी कई बार बेटा मारपीट कर चुका है. इसे लेकर कई बार पंचायती भी हुई है. थाने में आवेदन भी दिया गया था. हाल में ईंट मारने की घटना के बाद घायल ने एक बार फिर से मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है