Giridih News: एसपी और एसपी अभियान ने निर्माणाधीन पुल का लिया जायजा
Giridih News: झारखंड-बिहार के सीमांत इलाके में नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगाने व पुल के संवेदक व पंचायत नक्सल से संबंधित पर्चा देने के मामले के उदभेदन के लिए झारखंड के गिरिडीह व बिहार जमुई की पुलिस पदाधिकारी सीमाई क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं.
बुधवार की शाम को जमुई (बिहार) के एसपी चंद्रप्रकाश व एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह लाव लश्कर के साथ व चीहरा थाना क्षेत्र के गुरुड़बाद गांव स्थित मोहली नदी पर चल रहे पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे. एसपी के आगमन को लेकर पूरे इलाके में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.
बार्डर एरिया में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा था. छह दिन पूर्व यहां नक्सली से संबंधित पर्चा देकर संवेदक से दस लाख रुपए की लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं देने पर काम बंद करने की चेतावनी दी थी. इस दौरान एसपी एक घंटे तक कार्य स्थल पर मौजूद रहे तथा झारखंड और बिहार के सीमावर्ती थानों के पुलिस पदाधिकारी के साथ गहन चर्चा कर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.उन्होंने निर्माण कार्य स्थल के संवेदक से जल्द से जल्द निर्माण स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. चीहरा पुलिस को पूरे इलाके में पैनी नजर रखने तथा कार्य स्थल पर नियमित गश्त करने का निर्देश दिया.
पंचायत प्रतिनिधि को धमकी दिए जाने के मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी
इधर गुनियाथर ओपी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि को नक्सल से संबंधित पत्र देकर धमकी दिए जाने के मामले में भेलवाघाटी थाना में 30/24 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है जिसमें अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है