सीआरपीएफ ने शिक्षण व खेलकूद सामग्री का किया वितरण सीआरपीएफ 154 बटालियन ने शनिवार को खुखरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव चतरो में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार, सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी व एएसपी अभियान सुरजीत कुमार उपस्थित थे. इस दौरान चतरो, घसकरी, चपरी, बासोटांड़, कांडेडीह सहित अन्य कई गांवों के लोगों के बीच घरेलू सामान, खेल कूद सामग्री व शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. बता दें कि सीआरपीएफ ने नक्सल प्रभावित इलाकों के गांवों में बीच बीच में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है. इसी सप्ताह सीआरपीएफ ने इनामी नक्सली साहेबराम मांझी के गांव करंदो में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया था. एसपी ने कहा कि सीआरपीएफ व जिला पुलिस लगातार आपके बीच ऐसे कार्यक्रमों को लेकर आती है. सीआरपीएफ व जिला पुलिस आपके सेवा में हमेशा तैयार है. आप किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर बेझिझक संपर्क करें. उन्होंने समाज से भटके लोगों से भी पुनः मुख्यधारा में आने की अपील की. कहा कि आज सुदूर इलाकों में भी विकास हो रहा है. आप अपने बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर उनके बेहतर शिक्षा पर ध्यान दें. सीआरपीएफ के कमांडेंट ने कहा कि पुलिस और आम लोगों के बीच संबंध को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. पुलिस हमेशा आमलोगों के लिए तत्पर है. बताते चलें कि विगत सप्ताह बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंशीजरवा जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये नक्सली का संबंध सीधे चतरो गांव से जुड़ा है. पुलिस द्वारा मारे गए नक्सलियों की पहचान व पता का सत्यापन करने के बाद ये बातें सामने आयी थीं. बंशीजरवा जंगल में मारी गयी शांति की पहचान खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरो निवासी भीमलाल सोरेन उर्फ भीम सोरेन के बेटी के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है