Giridih News:एसपी ने किया शहर का निरीक्षण
Giridih News:दुर्गापूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एसपी डॉ विमल कुमार ने बुधवार की रात मुफस्सिल व नगर थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया.
गिरिडीह.
दुर्गापूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एसपी डॉ विमल कुमार ने बुधवार की रात मुफस्सिल व नगर थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया. देर रात एसपी ने शहर के बड़ा चौक, पद्म चौक, भंडारीडीह, पचंबा, सिहोडीह समेत अन्य क्षेत्रों का जायजा लिया. बताया गया कि शहर में अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. दुर्गापूजा में लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए भी एसपी ने कई निर्णय लिये. एसपी ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान लोगों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जायेगी. कहा कि जहां पूजा हो रही है, वहां जवानों की तैनात किये जायेंगे. बताया कि यातायात, नगर, मुफस्सिल व पचंबा थाना प्रभारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी गश्त लगायेंगे. अधिकारियों को भी वॉकी-टॉकी उपलब्ध करवाया जायेगी, जो पुलिस कंट्रोल रूप से कनेक्ट रहेगा.एसपी ने किया पुलिस कंट्रोल रूम लिया जायजा
गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने भंडारीडीह रोड स्थित जिला नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने रजिस्टर व अन्य संबंधित डाटा की जानकारी ली. शहरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से क्षेत्र का निगरानी का जायाजा एलइडी स्क्रीन पर दिया. वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को एसपी डॉ कुमार ने कई निर्देश दियाे. एसपी ने टाइगर मोबाइल के जवानों को कई निर्देश दिया. एसपी ने बताया दुर्गापूजा को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी यूनिटों का निरीक्षण किया जा रहा है. मौके पर नगर, यातायात, मुफस्सिल व पचंबा थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद महतो, श्याम किशोर महतो व राजीव कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है