एसपी ने कोयला चोरी पर रोक लगाने का दिया आदेश

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार की शाम को गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, माइंस मैनेजर श्रवण कुमार भी मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:10 AM

गिरिडीह.

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार की शाम को गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, माइंस मैनेजर श्रवण कुमार भी मौजूद थे. एसपी ने कबरीबाद माइंस में मौजूद कोयला स्टॉक समेत साइडिंग का भी भ्रमण किया. इस मौके पर कोयला चोरी की समस्या पर चर्चा हुई. एसपी ने कोयला चोरी पर रोक लगाने का आदेश दिया. इसके साथ ही थाना प्रभारी को छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. मौके पर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई अन्य पहलू पर चर्चा की गई. बता दें कि एसपी की पहल पर गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में व्यवस्थित तरीके से ग्राम रक्षा दल का गठन कर पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की मुहिम शुरू की गई है. स्थानीय लोगों ने इस पहल की काफी सराहना की है. साथ ही पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही है. यह भी कि 100 लोगों की संख्या में ग्राम रक्षा दल का विधिवत गठन होने पर सबों का परिचय पत्र बनेगा. बता दें कि सुरक्षा संबंधित व्यय (झारखंड पुलिस) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 से प्राप्त राशि से ग्राम बनियाडीह में ग्राम सुरक्षा दल हेतु चबूतरा का निर्माण करवाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version