14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित पीरटांड़ पहुंचे एसपी, बूथों व कलस्टर का किया निरीक्षण

एसपी दीपक कुमार शर्मा बुधनाप को नक्सल प्रभावित पीरटांड़ पहुंचे और बूथों व कलस्टर का किया निरीक्षण किया.

गिरिडीह/पीरटांड़. शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर एक ओर जहां जिला प्रशासन लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर मद्देनजर गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. इतना ही नहीं जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एसपी श्री शर्मा लगातार पहुंच रहे हैं और लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर भयमुक्त माहौल में अपने-अपने बूथों में पहुंच कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. बुधवार को एसपी नक्सल प्रभावित पीरटांड़ पहुंचे. इस दौरान एसपी श्री शर्मा ने नक्सल प्रभावित बिशनपुर, चिलगा, खेताडाबर, अंगैया, महदूडीह, मसनूटांड़ समेत कई इलाकों का भ्रमण किया और बूथों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारी की जानकारी ली. उन्होंने नक्सल प्रभावित कलस्टरों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान बूथों में पानी, बिजली, शौचालय आदि की जानकारी ली और फिर ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्या भी सुनी. पंचायत भवन बिशनपुर में खराब चापाकल को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. वहीं, अंगैया विद्यालय में पानी व्यवस्था के लिए मुखिया को लिखित में आवेदन देने की बात कही. मौके पर डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद, थाना प्रभारी गौतम कुमार, मुखिया अनूप मिश्रा आदि मौजूद थे. भयमुक्त माहौल में करें मतदान, पुलिस प्रशासन रहेगी आपकी सेवा में तत्पर ग्रामीणों से बातचीत के दौरान एसपी श्री शर्मा ने लोगों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग बढ़चढ़ कर भाग लें और मतदान के दिन अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर बूथों तक पहुंचें. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही. कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व बार-बार नहीं आता है. इसलिए सभी मतदाता एक बेहतर नागरिक होने का फर्ज अदा करते हुए वोट दें. कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब शिक्षा की अलग जग चुकी है और लोग जागरूक हो चुके हैं. इसलिए कोई भी मतदाता अपने में मन में जरा सा भी डर नहीं रखें. मतदान के दिन बूथ पर पहुंचे और मतदान करें, गिरिडीह पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की व्यापक तैयारी की है. इसलिए लोग निडर होकर मतदान करें. उन्होंनें गांव के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष हो गयी है वे जरूर मतदान करें. क्योंकि देश के युवा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाते हैं. बरामदे में बैठ कर बच्चे कर रहें थे पढ़ाई, एसपी ने टॉफी बांट बढ़ाया उत्साह निरीक्षण के क्रम में एसपी श्री शर्मा उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेताडाबर पहुंचे. यहां कुछ बच्चे बरामदे में बैठ कर ट्यूशन पढ रहे थे. बच्चों को पढ़ता देख एसपी श्री शर्मा रुक गये और बच्चों के साथ बातचीत कर पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान बच्चों में भी उत्साह दिखा. वह बेहिचक होकर एसपी के सवालों का जवाब दे रहे थे. बच्चों का हौसला देख एसपी श्री शर्मा काफी खुश हुए और पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई कर एक बेहतर नागरिक बनने की बात कही. इस दौरान एसपी ने बच्चों के बीच टॉफी वितरण भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें