6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में रामनवमी को लेकर एसपी ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा, लोगों से की ये अपील

एसपी श्री शर्मा ने बताया कि रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और सभी रूट का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. किस मार्ग से कौन सा अखाड़ा ओर जुलूस आएगी इसकी भौतिक सत्यापन की जा रही है.

गिरिडीह / मृणाल कुमार : एक ओर जंहा रामनवमी को लेकर विभिन्न पूजा कमेटियों के द्वारा तैयारियां जोरों से की जा रही है. पूरा बाजार महावीरी झंडों से पटा हुआ है वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस जगह-जगह शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने की अपील कर रही है. इसी कड़ी में बीती रात गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा शहर भृमण के लिए निकले. एसपी शर्मा के साथ एसडीपीओ विनोद रवानी, डीएसपी कौशर अली, अंकिता राज, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा के इंस्पेक्टर मंटू कुमार, थाना प्रभारी नरेंद्र यादव समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

एसपी ने पूरे शहर का भ्रमण किया

सबसे पहले एसपी श्री शर्मा बड़ा चौक पहुंचे और यंहा पूजा समिति के सदस्य कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, दीपक यादव, मुकेश जालान, राकेश मोदी समेत कई लोगों से बातचीत कर रामनवमी की तैयारी को लेकर जानकारी ली. इसके बाद एसपी श्री शर्मा बड़ा चौक से पैदल ही पदम चौक पहुंचे, यंहा उन्होंने निवर्तमान वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू, मो. नवाब, इरशाद अहमद वारिश, अधिवक्ता अजय सिन्हा मंटू समेत समेत कई लोगों से काफी देर तक बातचीत कर आपसी – भाईचारे के साथ रामनवमी मनाने की अपील की. यंहा से एसपी पैदल कालीबाड़ी होते हुए टावर चौक तक पहुंचे. इसके बाद भण्डारीडीह और पचंबा में लोगों से बातचीत कर सभी से शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने की अपील की.

जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत करें, आपसी भाईचारा के दे संदेश : एसपी

इस बाबत एसपी श्री शर्मा ने बताया कि रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और सभी रूट का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. किस मार्ग से कौन सा अखाड़ा ओर जुलूस आएगी इसकी भौतिक सत्यापन की जा रही है. कहा पर क्या कमी है इसकी भी जांच की जा रही है ताकि समय से सभी समस्या का समाधान हो सके. एसपी ने कहा कि रामनवमी को लेकर दोनों पक्ष के लोगों के साथ मुलाकात की जा रही है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने-अपने स्तर से रामनवमी के जुलूस में शामिल लोगों का जगह-जगह स्वागत करें शर्बत पिलाये, ताकि समाज में एकता और भाईचारा बनी रहे. इसके अलावे सुरक्षा को लेकर भी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है, संकरी स्थानों से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा ताकि जुलूस अच्छे ढंग से अपने स्थान तक पहुंच सके. इधर एसपी श्री शर्मा ने कहा कि रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है, इसलिए कोई भी व्यक्ति बिना सच्चाई जाने किसी भी तरह का कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर न करें जिससे साम्प्रदायिक माहौल खराब हो. अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

Also Read : रांची में चैती छठ पूजा में अर्घ्य देने जा रहे 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें