एसपी ने लिया बूथों का जायजा, ग्रामीणों के साथ की बैठक
20 मई को कोडरमा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शनिवार को बगोदर प्रखंड की विभिन्न बूथों का जायजा लिया.
बगोदर. 20 मई को कोडरमा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शनिवार को बगोदर प्रखंड की विभिन्न बूथों का जायजा लिया. एसपी अति संवेदनशील बूथ पोखरिया पंचायत के पोचरी गांव पहुंचे. गांव में उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की. एसपी ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाने की बात कही. कहा कि बिना किसी झांसे में आकर खुलकर अपना मतदान करें. पोचरी गांव में पड़ने वाली बूथों में समस्या की जानकारी ग्रामीणों से ली. साथ ही बूथों में पानी, बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. एसपी श्री शर्मा ने ग्रामीणों को बिना प्रलोभन के अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प भी दिलाया. साथ ही शत प्रतिशत मतदान कर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाने की बात कही. कहा कि मतदान के दौरान प्रलोभन से जुड़ी हर गतिविधियों पर पुलिस की निगरानी होगी. सभी बूथों पर नजर रखने का निर्देश दिया. मौके पर बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी, बगोदर सीओ सुषमा सोरेन, मुखिया प्रदीप कुमार, कर्मचारी प्रमोद पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है