लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बगोदर प्रखंड के बिरहोर क्षेत्र के मतदाता के बीच अभियान चलाया गया. बिरहोर संस्कृति और आजीविका पर आधारित एक विशेष फिल्म का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी खाद्य आदतों और जीवनशैली की बातें साझा की. बताया कि उनकी वर्तमान जीवनशैली किस प्रकार से जंगल पर निर्भर है. इस दौरान बगोदर के सीओ मुरारी नायक ने बिरहोर समुदाय के लोगों को प्रोत्साहित करते हुए एक 12वीं पास लड़की को शैक्षिक छात्रवृत्ति दिलाने का वादा किया. इस दौरान स्वीप और जिला प्रशासन की टीम ने बिरहोर समुदाय के साथ मिलकर 20 नवंबर को होने वाले मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए मतदान की शपथ भी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है