विधानसभा से गठित विशेष समिति ने शुक्रवार को पीरटांड़ में जल नल योजना की जांच की. जांच टीम में शामिल टुंडी विधायक मथुरा महतो के अलावा अन्य लोग भी शामिल थे. पीरटांड़ पहुंचने के बाद बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, मुखिया सोमरा हेम्ब्रम, झामुमो नेता राधेश्याम, युवराज महतो, शेखर महतो आदि लोग शामिल हुए. सभी की उपस्थिति में पीरटांड़ के चिरकी पंचायत के मंझलाडीह स्थित जलमीनार को समिति के लोगों ने देखा, जो बंद पाया गया. इसके बाद खराब स्थिति देख विधायक को स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पीरटांड़ में सैकड़ों की संख्या में बने जलमीनार बेकार पड़े हैं. जब संवेदक से शिकायत की जाती है तो कोई पहल नहीं की जाती है. बता दें कि जल नल योजना में मनमानी की शिकायत विधानसभा तक पहुंची थी. उसके बाद जांच को ले समिति का गठन किया गया है. इस दौरान समिति ने उपस्थित अधिकारियों को जलमीनार जल्द चालू करने का निर्देश दिया है. बहरहाल पीरटांड़ में दर्जनों जलमीनार खड़ा कर दिया गया है, लेकिन उसके पानी नहीं मिल पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है