मधुबन में भव्य रूप से मनायी गयी आध्यात्मिक होली

सम्मेदशिखर जी मधुबन में जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर होली मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2024 10:59 PM

पीरटांड़ (गिरिडीह). सम्मेदशिखर जी मधुबन में जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर होली मनायी गयी. होली महोत्सव पर भजन कीर्तन से मधुबन का माहौल भक्तिमय हो गया. जैन श्वेतांबर सोसाइटी से लेकर तेरह पंथी कोठी के द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. पूनम की रात में विशेष भक्ति भावना व बोली लगाकर भोमिया बाबा की आरती की गयी. होली को लेकर मधुबन के विभिन्न संस्थाओं में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. भोमिया बाबा का दर्शन वंदन कर श्रद्धालुओं ने होली का जश्न मनाया. होली पर जैन श्वेतांबर सोसाइटी स्थित 465 वर्ष पुरानी भोमिया बाबा की विशेष पूजा अर्चना व भक्ति जागरण का आयोजन किया. भोमिया बाबा मंदिर में भारी संख्या में देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालुओं का जुटान हुआ. तीन दिनों तक लगातार भक्ति का दौर चलता रहा. अलग-अलग तरीके से सोने चांदी के बर्क से भोमिया बाबा की आंगी सजायी गयी. भजन संध्या व आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बोली लगाकर भोमिया बाबा की आरती की गयी. वहीं, तेरहपंथी कोठी से होली महोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. साधु संतों के सानिध्य में गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा पांडुक शिला पहुंची जहां पूरे भक्ति भाव से जिनेंद्र भगवान का अभिषेक किया गया.

Next Article

Exit mobile version