कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के द्वारा शांति के नोबेल पुरस्कार के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य बुधवार बीस बाल मित्र ग्राम में बालक, बालिकाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता करवाया गया. जिसमें बालक वर्ग और बालिका वर्ग के लिए फुटबॉल तथा कबड्डी का खेल कराया गया. सभी बाल मित्र ग्रामों में दोनों वर्गों के खेल में विजेता और उप विजेता दोनों को मेडल और कप के माध्यम से पुरस्कृत किया गया. उक्त कार्यक्रम के तहत, जेरोडीह, पंदनाडीह, परसाडीह, चौकी, तिलकडीह, फुटका, गरही, कोयरिडीह, लाहिबारी, भातुरायडीह, जवारी, कुंडेलवा, बिजहारा, महतोधराण, बड़कीटांड़, करमाटांड़, कोवाटांड़, सालबहियार, बाघरायडीह और दुलाभिठा के बच्चे बच्चियों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चौकी विद्यालय प्रधानाध्यापक अर्जुन महतो, अहिल्या सिंह, पुष्पा देवी, युगल महतो, सुनील कुमार, महिला मंडल अध्यक्ष आरुणि देवी, चमेली देवी, कुंती देवी, देवकी देवी, युवा मंडल मुनिया देवी अध्यक्ष, रंजू देवी,चीना देवी, रूबी देवी, मीणा देवी, कारू तुरी, सोनिया, पुष्पा बास्के, प्रिया हेंब्रम, राजीना किस्कू, फूलमुनी टुडू, राष्ट्रीय बाल महापंचायत सदस्य सुरुजमुनी हेंब्रम, सिमोन हेंब्रम, बसंती मूर्मू, सोनौती हेंब्रम, डेगन हेंब्रम, जॉन मुर्मू, आलोक हेंब्रम, मति हेंब्रम, अल्वीना मरांडी, मरियम हेंब्रम, शिक्षिका रेजिना किस्कू आदि ने अपना योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है