23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में खेल सम्मान समारोह

Giridih News: मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी को प्राप्त हुए उत्कृष्ट जीत पर रविवार को खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गिरिडीह के एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते व विशिष्ट अतिथि एमएनवीए के अध्यक्ष गुणवंत सिंह मोंगिया उपस्थित हुए.

मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी को प्राप्त हुए उत्कृष्ट जीत पर रविवार को खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गिरिडीह के एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते व विशिष्ट अतिथि एमएनवीए के अध्यक्ष गुणवंत सिंह मोंगिया उपस्थित हुए. बता दें कि पिछले दिनों अकादमी की टीम ने हजारीबाग में हुई सीबीएसई क्लस्टर वालीबाल चैंपियनशिप टूर्नामेंट की विजेता रही थी. टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया, जो अकादमी की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने कहा कि ये झारखंड के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि वॉलीबॉल के उत्थान के लिए गिरिडीह में मोंगिया कंपनी इंटरनेशनल अकादमी की शुरुआत की है और यहां वैज्ञानिक पद्धति से बच्चों को अंतरराष्ट्रीय कोच प्रशिक्षण दे रहे हैं. उन्होंने अकादमी को स्थापित करने के लिए डॉ मोंगिया की प्रशंसा की. उन्होंने अकादमी के कोच की सराहना करते हुए कहा कि उनका मेहनत अब रंग लाना शुरू किया है. अभी मंजिलें और भी हैं. जिस तरह अकादमी के बच्चे मेहनत कर रहे हैं, उससे पूरी आशा है कि आगामी दिनों में अकादमी के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे. कार्यक्रम में मोंगिया स्टील की डायरेक्टर त्रिलोचन कौर मोंगिया, हरिंदर सिंह मोंगिया, बलविंदर सिंह मोंगिया के अलावा एमएनवीए के सेक्रेटरी जयदीप सरकार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें