Giridih Sports News: गिरिडीह कॉलेज ने जीता इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
Giridih Sports News: विनोवा भावे विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब गिरिडीह कॉलेज ने जीत लिया है. गिरिडीह कॉलेज ग्राउंड में रविवार को खेले गये फाइनल में गिरिडीह कॉलेज ने अन्नदा कॉलेज को हराया.
अन्नदा कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट खोकर 194 रन बनाये. निशांत कुमार ने 56 व धनंजय कुमार ने 51 रनों का योगदान दिया. गिरिडीह कॉलेज की ओर से अमन माही ने चार विकेट लिए. जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य गिरिडीह कॉलेज की टीम ने 30.1 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. गिरिडीह कॉलेज की ओर से विक्की अग्रवाल ने 51, योगेंद्र कुमार ने 40 और मोंटी ने 28 रन बनाये. मैच समाप्ति के बाद विभावि के कुलपति डॉ पवन कुमार, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, प्रो एम एन सिंह, डॉ बलभद्र सिंह, प्रो ओंकार चौधरी, प्रो विनीता कुमारी, जेसीए के दुलाल चौधरी, अन्नू खान समेत अन्य अतिथियों ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी दिया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ पवन कुमार ने कहा कि विभावि प्रतिवर्ष इंटर कॉलेज स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी गिरिडीह कॉलेज को मिली और यह सफल रहा. कहा कि टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम गिरिडीह कॉलेज और एक कदम पीछे रहने वाली अन्नदा कॉलेज हजारीबाग की टीम को भी बधाई और शुभकामनाएं. कहा कि खेल में हारजीत लगी रहती है. हारने वाली टीम को यह नहीं सोचना चाहिए कि वे हार गये, बल्कि आगे और कड़ी मेहनत करनी चाहिए. कुलपति ने कहा कि गिरिडीह कॉलेज की टीम आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय स्तरीय टूर्नामेंट में शामिल होगी. आयोजन सफल बनाने में प्रेम कुमार सिंह, रणधीर वर्मा समेत कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है