चित्रकला में सृष्टि, तो भाषण स्पर्धा में सिमरन ने मारी बाजी

जमुआ प्रखंड के श्री झारखंड नाथ प्लस टू उच्च विद्यालय तारा में शनिवार को पारस्परिक संबंध विषय पर भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:41 PM

झारखंडधाम.

जमुआ प्रखंड के श्री झारखंड नाथ प्लस टू उच्च विद्यालय तारा में शनिवार को पारस्परिक संबंध विषय पर भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्य प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि आज का मनुष्य धनी होने के बाद भी आपसी संबंध सही नहीं होने के कारण तनाव में है. इस प्रतियोगिता का संचालन प्रदीप कुमार राय ने किया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाष हाउस की सिमरन कुमारी को मिला वहीं दूसरे स्थान पर लक्ष्मी बाई हाउस से सृष्टि रानी रहीं. चित्रकला में प्रथम स्थान सृष्टि को और दूसरा स्थान कविता कुमारी को मिला. मौके पर मुकुंद नारायण चौधरी, सगुफ्ता शाहीन, अकबर अली, संतोष कुमार महतो, अंबरीश कुमार, विश्वनाथ सोनी, शिसागर कुशवाहा, प्रभाकर कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, श्रीकांत भारती, पार्थ तंतुवाय, अनवारूल हक, वीणा मेहता सोहनलाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version