Giridih News: स्टेपनी में छिपाकर देवघर से राजधनवार ले जा रहे थे 25 लाख, एसएसटी ने दबोचा
Giridih News: थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि कार में नोटो का बंडल ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर कार की गहनता से जांच की गयी. बताया कि युवकों से मिली जानकारी के मुताबिक रुपयों को देवघर से राजधनवार ले जाया जा रहा था. मामले को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.
विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड-बिहार सीमा पर बुधवाडीह (सरौन) पर बनाये गये अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार को एसएसटी टीम ने चारपहिया वाहन संख्या जेएच-15-एबी- 2347 से 25 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. इसके साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा वाहन में सवार तीन युवक बीचकोड़वा थाना क्षेत्र के दलनीडीह गांव के राजेश कुमार चौधरी, चकाई थाना चकाई के शिवम आनंद, देवघर जिला अंतर्गत चकरमा गांव के दीपक चौधरी को हिरासत में लिया गया है. एसएसटी टीम से मिली जानकारी के मुताबिक नोटो की बंडल को वाहन के एक्स्ट्रा पहिया (स्टेपनी) में छिपाकर रखा गया था. स्टेपनी से नोटो का बंडल बरामद होने के बाद एसएसटी टीम ने वाहन सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि कार में नोटो का बंडल ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर कार की गहनता से जांच की गयी. बताया कि युवकों से मिली जानकारी के मुताबिक रुपयों को देवघर से राजधनवार ले जाया जा रहा था. मामले को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जांच टीम में देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एएसआई बुद्धदेव उरांव, दंडाधिकारी राजेश बासके, अरविंद किरण, सुरेंद्र कुमार राजेश, युगलकिशोर पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है