Giridih News: सामूहिक गायन प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विजेता

भारत विकास परिषद गिरिडीह शाखा ने श्री गुरुनानक विद्यालय में रविवार को राष्ट्रीयसामूहिक गान प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:49 PM

सामूहिक गायन प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विजेता

भारत विकास परिषद ने कराई प्रतियोगिता

गिरिडीह

. भारत विकास परिषद गिरिडीह शाखा ने श्री गुरुनानक विद्यालय में रविवार को राष्ट्रीयसामूहिक गान प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ. प्रतियोगिता में सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, किरण पब्लिक स्कूल, श्री गुरुनानक विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दूसरे स्थान पर सर जेसी बोस स्कूल तथा तीसरे स्थान पर किरण पब्लिक स्कूल व श्री गुरुनानक विद्यालय रहा. निर्णायक अरित चंद्र, सिद्धार्थ श्रीवत्स, भानोदय कुमार भक्त थे. मौके पर संरक्षक उदयशंकर उपाध्याय, अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव अजय कुमार जैन, उपाध्यक्ष विजय सिंह, ज्वाइंट सेक्रटरीराजेन्द्र सिंह पुंछिया, विद्यालय सचिव कंवरजीत सिंह, प्राचार्य स्वप्ना कुमार, ब्यूटी मुखर्जी, चरणजीत सिंह छाबड़ा, प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा, विपिन कुमार, मनीष पाठक, आरती सिंह, रिंकू सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version