Giridih News: ब्लास्टिंग स्थल पर जाने से रोका, तो मनबढ़ू ने चाकू मारकर कर दी ग्रामीण की हत्या
Giridih News: बनियाडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस में हो रहे ब्लास्टिंग की ओर जा रहे युवकों को रोकना उल्टा ग्रामीणों को ही भारी पड़ा. जिन युवकों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने उन्हें रोका, वही युवक पहले तो ग्रामीणों से उलझ पड़े और बाद में एक ग्रामीण को चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को गंभीर हालत में धनबाद ले जाया गया था, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार कबरीबाद माइंस में अंबा लाल पटेल के द्वारा ब्लास्टिंग की सूचना आसपास के लोगों को दी गयी. ब्लास्टिंग का समय भी पूर्व से निर्धारित था. लेकिन अचानक सिमरियाधौड़ा के दो युवक ब्लास्टिंग की ओर जाते दिखे. इन दोनों ही युवकों को ब्लास्टिंग इंचार्ज और स्थानीय लोगों ने रोका और खतरे से आगाह किया. लेकिन युवक और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि झड़प होने के बाद दोनों युवक बरवाडीह की ओर चले गये. लेकिन कुछ ही देर के बाद चार-पांच युवक बाइक पर सवार होकर आये और फिर ग्रामीणों से उलझ गये. युवकों में से एक ने चिलगा के दामोदर यादव पर चाकू से वार कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल दामोदर को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति बिगड़ने के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद के अशरफी हॉस्पिटल में इलाजरत दामोदर की मौत हो गयी.दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले :
इधर जब युवकों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया तो गुस्साए ग्रामीणों ने पांच युवकों में से दो युवकों को दबोच लिया. दोनों ही युवकों को एक पोल में बांधकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दो लोगों को अपने कब्जे में ले लिया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने सिमरियाधौड़ा के एहसान और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है. दामोदर यादव के परिजनों के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है