83 लाख रुपये की लागत से दरायशरण में बनेगा स्टेडियम
देवरी प्रखंड का पहला स्टेडियम गादिदिघी पंचायत के दरायशरण गांव में बनेगा. जिला पर्यटन निधि से स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति मिली है. स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि चयन से स्वीकृति मिलने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल गिरिडीह ने निविदा भी जारी कर दी गयी है.
देवरी.
देवरी प्रखंड का पहला स्टेडियम गादिदिघी पंचायत के दरायशरण गांव में बनेगा. जिला पर्यटन निधि से स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति मिली है. स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि चयन से स्वीकृति मिलने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल गिरिडीह ने निविदा भी जारी कर दी गयी है. जारी की गयी निविदा के मुताबिक 83 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से दरायशरण मे प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण होगा. स्टेडियम निर्माण के लिए निविदा जारी होने से गादिदिघी व बांसडीह पंचायत के युवाओं में हर्ष है. जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, गादिदिघी पंचायत के मुखिया रेखा देवी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, कांग्रेसी नेता रामनारायण दास, युवा राहुल कुमार, सेंटू कुमार सिंह, छोटू कुमार, मुकुंद राय आदि लोगो ने कहा कि स्टेडियम बन जाने से इस क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ी को बड़े खेल मैदान में खेलने का अभ्यास का अवसर मिलेगा. युवाओं में जिला व राज्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की लालसा बढ़ेगी. वर्तमान समय में प्रखंड में एक भी स्टेडियम नहीं है. इस बावत जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने बताया की दरायशरण मे स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के कार्य शुरू करवाया जाएगा.क्या कहते हैं लोग
स्टेडियम बन जाने से यहां के युवाओं को खेल जगत में कैरियर बनाने की लालसा बढ़ेगी. बच्चों के लिए उचित स्थान मिलेगा. यहां के युवाओं की मांग पर ग्राम सभा में स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव लिया किया गया था.रेखा देवी, मुखिया, गादिदिघी
स्टेडियम बन जाने के बाद स्थानीय युवाओं को स्टेडियम में खेलने का अनुभव मिलेगा जिसका फायदा जिला स्तर व राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभ्यासरत रहने वाले युवा खिलाड़ियों को मिलेगा.रामनारायण दास
लंबे अरसे से यहां के युवा स्टेडियम बनवाने की मांग कर रहे थे. इसे लेकर जिला खेल पदाधिकारी को अवगत करवाकर स्टेडियम बनवाने की मांग की गई थी. स्टेडियम बन जाने के प्रखंड के युवाओं में खेल में उचित अवसर मिलेगा.मनोज कुमार राय, प्रखंड अध्यक्ष, कांग्रेस
स्टेडियम बन जाने से इस क्षेत्र के युवाओं में खेल में कैरियर बनाने के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी. इस क्षेत्र में खेल का भी विस्तार होगा. स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति मिलने से युवाओं में उत्साह है.सौरभ कुमार राय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है