Giridih News :राज्य व जिला टीम ने पल्स पोलियो अभियान का लिया जायजा

Giridih News :राज्य व जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गावां प्रखंड में चल रहे तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का जायजा लिया. टीम में शामिल अधिकारियों ने प्रखंड के बिरने, गदर, जमडार समेत अन्य पंचायतों में ग्रामीणों से मिलकर पल्स पोलियो अभियान संचालन को लेकर जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:42 PM

राज्य व जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गावां प्रखंड में चल रहे तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का जायजा लिया. टीम में शामिल अधिकारियों ने प्रखंड के बिरने, गदर, जमडार समेत अन्य पंचायतों में ग्रामीणों से मिलकर पल्स पोलियो अभियान संचालन को लेकर जानकारी ली. उन्होंने कई बूथ और घर में जाकर बच्चों को पिलाई जा रही दवा के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली. बाद में अधिकारियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया. मौके पर डॉ अमित कुमार तिवारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरपी दास, सीओ अविनाश रंजन, डीपीसी रंधीर कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे.

दूसरे दिन घर-घर जाकर दी गयी पोलियो की खुराक

गांडेय में पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन सोमवार को घर-घर जाकर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. आंगनबाड़ी सेविका व स्वास्थ्य सहिया ने अपने संबंधित क्षेत्र का भ्रमण कर छूटे बच्चों को खुराक पिलायी. अभियान की सफलता को ले बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो हुसैन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबू कासिफ भी क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को प्रेरित करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version