गिरिडीह को हाई अलर्ट पर रहने का स्वास्थ्य सचिव का निर्देश

गिरिडीह : कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को लेकर राज्य के स्वास्थ्य सचिव डाॅ नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर सदर अस्पताल को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. सोमवार को एनआइसी में डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेंद्र कुमार झा व सीएस डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा के साथ वीडियो […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 1:22 AM

गिरिडीह : कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को लेकर राज्य के स्वास्थ्य सचिव डाॅ नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर सदर अस्पताल को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. सोमवार को एनआइसी में डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेंद्र कुमार झा व सीएस डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर कोविड-19 के लिए मुख्यालय में सौ बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन डाॅ सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव ने जिला में व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली. स्वास्थ्य सचिव को दी गयी जानकारी के अनुसार गिरिडीह में 76 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इनमें एएनएम स्कूल बदडीहा में पचास, मीर होटल में बीस व सदर अस्पताल में छह बेड का आइसोलेशन वार्ड है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सचिव को आश्वस्त किया गया है कि जरूरत होने पर एएनएम स्कूल में ही आइसोलेशन वार्ड बढ़ा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version