22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने की वायरल वीडियो की निंदा

झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन गिरिडीह इकाई की बैठक रविवार को हुई. बैठक में परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के वायरल वीडियो की निंदा की गयी.

झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन गिरिडीह इकाई की बैठक रविवार को हुई. बैठक में परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के वायरल वीडियो की निंदा की गयी. कहा गया कि झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के राज्य व जिलास्तरीय पदाधिकारी इस घटना की कड़ी में निंदा करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा व महासचिव मंगलेश्वर उरांव ने कहा है कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता और अपने कर्तव्य निष्ठ हैं. पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्य कुशलता के साथ संपादित करते हैं. एक पदाधिकारी से अधिक सम्मान शिक्षकों का है. एक वरीय पदाधिकारी के द्वारा शिक्षक के संबंध में इस तरह का दिया गया वक्तव्य अशोभनीय है. राज्य परियोजना निदेशक शिक्षकों से इस वक्तव्य के लिए शिक्षकों से माफी मांगें, अन्यथा शिक्षकों के सम्मान के लिए एसोसिएशन जोरदार आंदोलन करेगी. मांग करने वालों में राज्य संयोजक राजेश मिश्रा, संयुक्त सचिव मदन कुमार रतन, संगठन सचिव मुकेश उपाध्याय, पूनम कुमारी, जयंती देवी, जसिंता कुजूर, सुभाष कुमार, उपेंद्र प्रसाद, अवधेश राम, जीवन नाथ तिवारी, अनिल पांडेय, संजय दास, बसंत ठाकुर आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें