सांख्यिकी दिवस: प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस की 131वीं जयंती मनी

गिरिडीह में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर भारतीय संख्यिकी संस्थान गिरिडीह में सांख्यिकी दिवस सह प्रो प्रशांत चंद्र महालनोबिस की 131 वीं जयंती मनायी गयी. इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 11:10 PM

गिरिडीह में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर भारतीय संख्यिकी संस्थान गिरिडीह में सांख्यिकी दिवस सह प्रो प्रशांत चंद्र महालनोबिस की 131 वीं जयंती मनायी गयी. इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. मौके पर कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. मौके पर संस्थान के प्रभारी हरिचरण बेहरा, प्रो. प्रदीप भट्टाचार्य, लीगल काउंसलर अधिवक्ता मीरा कुमारी, प्रदीप एक्का,नकीब अख्तर, समसूल होदा, अशोक कुमारआदि मौजूद थे.

पीसी महालनोबिस के जन्मदिन पर सांख्यिकी दिवस मना

अर्थ व सांख्यिकी निदेशालय, रांची के आलोक में प्रत्येक वर्ष के अनुरूप शनिवार को सांख्यिकी विद प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्म दिवस पर 18वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया. अध्यक्षता जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे ने की. उपस्थित लोगों ने प्रशांत चंद्र महालनोबिस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इसके बाद संगोष्टी हुई. इसमें ‘यूज ऑफ डाटा फॉर डिसीजन मेकिंग’ पर चर्चा हुई. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने पीसी महालनोबिस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और विषय वस्तु पर प्रकाश डाला. कहा कि सांख्यिकी डाटा का उपयोग कर निर्णय लेना एक महत्वपूर्ण कार्यवाही है. हमें कई तरह के कार्यों के करने के लिए डिसीजन लेना पड़ता है. यूज ऑफ डाटा फॉर डिसीजन मेकिंग एक ऐसी निर्णय लेने की प्रक्रिया है, जिसके द्वारा लक्ष्य प्राप्त करने या किसी योजना को क्रियान्वित करने में सहायता मिलती है. मौके पर असीम कुमार टिरू, रविशंकर पासवान, रितेश कुमार, आशीष कुमार, विवेक कुमार, अमित रंजन के साथ-साथ जिला जनसंपर्क कार्यालय के अनूप कुमार सिन्हा व जितेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version