झलकडीहा में वन भूमि पर अवैध पत्थर खनन की सूचना पर पहुंची थी टीम
बेंगाबाद में पत्थर माफियाओं ने कार्रवाई के लिए आयी वन विभाग की टीम पर हमला कर पत्थर लदा ट्रैक्टर ले भागे. इस दौरान उन लोगों ने लाठी-डंडे से वनकर्मियों की पिटाई कर दी. घटना के बाद वनकर्मी वहां से जान बचाकर भागे और बेंगाबाद थाना जाकर पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, पर वहां से पत्थर माफिया भाग चुके थे. इस संबंध में प्रभारी वनपाल के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक आरोपित पकड़ से बाहर थे.क्या है मामला
ज्ञात हो कि झलकडीहा स्थित वन भूमि से अवैध तरीके से पत्थर खनन कर क्रशरों में खपाये जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली थी. सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम प्रभारी वनपाल दिवाकर तांती की अगुवाई में टीम गठित की गयी. टीम में शामिल वनपाल व पांच वनरक्षी जब झलकडीहा जंगल पहुंचे, तो देखा कि वह एक ट्रैक्टर पर वन भूमि से खनन कर पत्थर लोड कर ले जाया जा रहा है. यह देख वनरक्षियों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया और चालक सहित उसे लेकर लौटने लगे. इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक लोग वहां लाठी-डंडे के साथ पहुंच गये और वनकर्मियों को घेर लिया. उन लोगों ने लाठी-डंडे से वन कर्मियों की पिटाई शुरू कर दी. इससे घबरा कर वनकर्मी अपने को बचाने में लग गये. इसका लाभ उठाकर पत्थर माफिया ट्रैक्टर का पत्थर वहीं गिरा कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया. वनकर्मी रात में बेंगाबाद थाना पहुंचे. घायल वनकर्मियों का बेंगाबाद सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया.
पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान
प्रभारी वनपाल दीवाकर तांती के आवेदन पर पांच नामजद और एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी के लिए झलकडीहा गांव पहुंची, लेकिन हमलावर गांव से भाग गये. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.पूर्व में भी हुआ था हमला
छह माह पूर्व भी पत्थर माफियाओं ने वनकर्मियों के साथ मारपीट की थी. उस वक्त भी झलकडीहा जंगल से अवैध खनन कर पत्थर ले जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ने के बाद वनकर्मी उसे कार्यालय ला रहे थे, लेकिन डाक बंगला के पास से आरोपी जबरन ट्रैक्टर छुड़ा ले गये. उस समय भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है