12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्टोरेंट में शराब पीने से मना करने पर पथराव, चार घायल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिव नगर डकियाटांड़ स्थित झारखंड फैमिली होटल एंड रेस्टोरेंट में बुधवार की शाम को कुछ युवकों ने जमकर पथराव व तोड़फोड़ किया. इस घटना में होटल के संचालक नींबू सिंह और उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गये.

मंनबढ़ी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवनगर डकियाटांड़ का मामला

एक लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान

12-15 की संख्या में आये थे युवक

13 गिरिडीह – 44. पथराव करते युवक

प्रतिनिधि, गिरिडीह

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिव नगर डकियाटांड़ स्थित झारखंड फैमिली होटल एंड रेस्टोरेंट में बुधवार की शाम को कुछ युवकों ने जमकर पथराव व तोड़फोड़ किया. इस घटना में होटल के संचालक नींबू सिंह और उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गये. अन्य दो को भी चोट पहुंची है. पथराव से साथ ही इस घटना लगभग एक एक लाख की संपत्ति का भी नुकसान हुआ है. घटना के बाबत भुक्तभोगी रेस्टोरेंट के संचालक नींबू सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को गोलू राम, बजरंगी राम, मनोज राम, अमित राम के अलावा 10-12 अज्ञात लोग उसके रेस्टोरेंट में पहुंचे. सभी शराब पिलाने की मांग करने लगे. जब उन्होंने कहा कि यह फैमिली रेस्टोरेंट है और यहां शराब नहीं मिलती, है तो सभी चले गये. कुछ देर के बाद उक्त सभी युवकों के साथ अन्य कुछ लोग रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचे और अचानक पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव की इस घटना में उनकी मां लक्ष्मी देवी का पैर टूट गया और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे भी चोट लगी है. फतराव में खाना खाने आये दो लोगों को भी चोट पहुंची है. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना को दे दी है. बताया कि यह सभी लोग जान मारने की नीयत से हमला करने के लिए पहुंचे थे. इधर, आवेदन मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही सभी आरोपियों का गिरफ्तार किया जायेगा. इस तरह की अराजकता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में छूट नहीं दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें