मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झड़प के बाद पथराव, तीन घायल

पथराव के दौरान मंगरोडीह निवासी अमर पांडेय (24), हर्ष सिंह (25) और चीकू पांडेय (18) घायल हो गये. सूचना पर एसडीपीओ सदर विनोद रवानी, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:39 PM

गिरिडीह.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडिह स्थित तेतरिया तालाब के समीप दो पक्षों के बीच पथराव हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. बता दें कि पथराव के दौरान मंगरोडीह निवासी अमर पांडेय (24), हर्ष सिंह (25) और चीकू पांडेय (18) घायल हो गये. सूचना पर एसडीपीओ सदर विनोद रवानी, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बताया गया कि यह लोग तेतरिया तालाब के पास बैठे हुए थे. उसी दौरान करीब 4-5 लोग आए और किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. इसमें वह लोग अमर पांडेय नामक युवक की बाइक लेकर भागने लगे. जब इसका विरोध किया गया तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया गया. एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि मामूली से विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. एक पक्ष की ओर से मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version