गया-हावड़ा-गया और टाटानगर-पटना-टाटानगर तक चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव रविवार को पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ. इसे लेकर रेलवे विभाग द्वारा स्टेशन में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया. रविवार को 1 बजकर 25 मिनट में गया हावड़ा और 3 बजकर 30 मिनट में टाटा नगर से पटना जाने वाली ट्रेन स्टेशन पर रुकी. पारसनाथ स्टेशन में उक्त दोनों ट्रेन का ठहराव शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी देखी गयी. ट्रेन का स्वागत करने के लिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग, पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोग बड़ी सख्यां में उपस्थित थे. समारोह में मंत्री बेबी देवी, राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने ट्रेन का स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया. उक्त दोनों ट्रेनों को अतिथियों ने दोनों ट्रेनों का प्लेटफार्म नंबर पांच में स्वागत और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चैधरी व पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि हम पीएम को धन्यवाद देते हैं कि इतने कम समय में इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा के लिए तीन-तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. इसके पूर्व यहां 2 सितंबर को रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शुरू हुआ था. पूर्व सांसद ने कहा कि 2019 में पारसनाथ से गिरिडीह तक रेलवे लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया गया था. लेकिन राज्य सरकार की ओर से फंड नहीं दिये जाने के कारण यह योजना आजतक शुरू नहीं हो पायी. इसके पूर्व धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल कुमार सिन्हा ने अतिथियों को बुके और शाल देकर स्वागत किया. मौके पर प्रदीप साहू, यशोदा देवी, चुन्नूकांत, जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, कामाख्या गिरि, सुरेंद्र कुमार, छक्कन महतो, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशील रामसूरत सिंह, वरीय मंडल विद्युत अभियंता गतिशील भजन लाल, वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता केरेज एंड वेगेज मुकेश कुमार, पारसनाथ स्टेशन प्रबंधक अविनाश कुमार, बब्लू सोनी आदि उपस्थित थे.
पारसनाथ स्टेशन पर इतने बजे पहुंचेंगी ट्रेनें
टाटानगर से पटना जाने के क्रम में यह ट्रेन पारसनाथ स्टेशन पर सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होगी. वहीं डाउन लाइन में शाम 5 बजकर 43 मिनट पर पहुंचेगी. जबकि हावड़ा-गया वंदे भारत ट्रेन अप लाइन में सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं डाउन लाइन में गया से हावड़ा जाने के क्रम में शाम 5 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचेगी.मंत्री बेबी देवी ने वंदे भारत का किराया कम करने को ले केंद्र सरकार से की मांग
समारोह को संबोधित करते हुए सूबे की मंत्री बेबी देवी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन से इस क्षेत्र के लोगों को गंतव्य तक आने-जाने में समय की बचत होगी, लेकिन किराया ज्यादा होने के कारण आम लोग इससे यात्रा नहीं कर सकेंगे. केंद्र सरकार सरकार को भाड़े को कम करने में गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए. राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा इस क्षेत्र को दो-दो बंदे भारत ट्रेन दिया गया गया है, लेकिन किराया ज्यादा होने के कारण आम लोगों के लिए इस ट्रेन में सफर करना मुश्किल है. हम रेलवे मंत्रालय से आग्रह करते है कि प्रत्येक बंदे भारत ट्रेन में दो नन एसी बोगी दी जाये ताकि आम लोग भी इसमें यात्रा कर सके.
स्टेशन में एस्केलेटर लगाने की मांग
राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद ने कहा कि पारसनाथ स्टेशन इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्टेशन है. लेकिन स्टेशन में एक्सलेटर नहीं होने के कारण मरीजों और बुर्जुगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेलवे को इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है