गिरिडीह के ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी-पानी ने मचायी तबाही, घरों व सड़क पर गिरे पेड़

शनिवार को आये भारी आंधी-पानी से गिरिडीह के ग्रामीण क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुए. गिरिडीह प्रखंड को छोड़ अन्य प्रखंडों में कहीं बिजली के तार व पोल गिर गये, तो कहीं घर और रोड पर पेड़ गिर गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:26 PM

आफत. कहीं बिजली के पोल गिरे तो कहीं तार, कई घरों के उड़े छप्पर

प्रभात खबर टोली, गिरिडीह. शनिवार को आये भारी आंधी-पानी से गिरिडीह के ग्रामीण क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुए. गिरिडीह प्रखंड को छोड़ अन्य प्रखंडों में कहीं बिजली के तार व पोल गिर गये, तो कहीं घर और रोड पर पेड़ गिर गये हैं. गांडेय में आंधी-पानी ने ताराटांड़ में भारी तबाही मचा दी. बेंगाबाद में फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के प्रांगण में दर्जनाधिक पेड़ गये. कई जगह पॉल्ट्री फार्म के शेड उड़ गये, तो झलकडीहा में वज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गयी. बिरनी में बिजली के तार व पोल तथा जहां-तहां पेड़ों के गिर जाने से आवागमन बाधित रहा. गावां, बगोदर, देवरी, जमुआ, राजधनवार व अन्य प्रखंडों में भी कमोबेश मिलाजुला हाल रहा.

गांडेय. शनिवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी ने ताराटांड़ क्षेत्र में तबाही मचा दी है. आंधी-पानी से जहां कई घरों के छप्पर उड़ गये, तो कहीं पेड़ गिर गये. कहीं बिजली के तार व पोल भी धराशायी हो गये. इस दौरान ताराटांड़, सोनबाद, भलपहरी, अहिल्यापुर मोड़ समेत अन्य क्षेत्रों में आंधी-पानी से भारी क्षति हुई है.

मुखिया ने राहत कोष से मदद दिलाने की मांग की : जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी ने ताराटांड़ क्षेत्र में काफी क्षति पहुंचायी है. आंधी-पानी से बेसिक स्कूल के पास 11 हजार का वोल्ट के बिजली तार का पोल व तार टूटकर गिर गया. इसके अलावे ताराटांड़ में बलराम सिंह व रंधीर सिंह के घर पर पेड़ गिर जाने से उनके घर क्षतिग्रस्त हो गये. सोनबाद में रंजीत यादव के घर पर भी पेड़ गिर गया. इससे काफी नुकसान हुआ है. इधर, अन्य कई घर-मकान व दुकान का अस्बेस्टस, छप्पर आदि उड़ गये. इससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है. इधर, ताराटांड़ मुखिया यशोदा देवी ने प्रशासन से आंधी-पानी से हुई क्षति का आकलन कर आपदा राहत कोष से मदद की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version