Giridih News: दिन में जलती हैं स्ट्रीट लाइट, शाम होते ही हो जाती हैं बंद
Giridih News: बगोदर पुरानी जीटी रोड के डिवाइडर पर लगी करीब 300 स्ट्रीट लाइटों में से लगभग 100 स्ट्रीट लाइट बेकार हो चुकी है. महज चार माह के भीतर पुरानी जीटी रोड पर लगी स्ट्रीट उद्घाटन से पूर्व देख रेख नहीं किये जाने से और जैसे-तैसे चालू कर देने से यह हालात सामने आये हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-12T00-44-18-461x1024.jpeg)
इसके अलावे बगोदर बस पड़ाव के पास इन मौजूद स्ट्रीट लाइट की देख रेख नहीं होने से इसका ऑटोमेटिक टाइमर मशीन भी खराब हो गयी है. जो लाइट शाम में जलनी चाहिए वह दिन में जलती है और फिर रात में ही बंद हो जाती है. इससे आम लोगों को रात में सड़कों पर चलने में परेशानी होती है.
बता दें कि पथ प्रमंडल विभाग की मद से करीब 13 करोड़ की लागत से पुरानी जीटी रोड के सौंदर्यीकरण के लिए सड़क निर्माण, नाली निर्माण, पेवर ब्लॉक लगाया गया.इसमें बगोदरडीह से लेकर माहुरी तक सड़कों के डिवाइडर पर 300 स्ट्रीट लगायी गयी है. स्ट्रीट लाइट को अक्टूबर माह में चालू किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया था. मौजूदा दौर में बगोदर नीचे बाजार के महावीर मंदिर, कांदू टोला, शिवाला से पेट्रोल से बगोदरडीह बाईपास से बगोदर चौराहा और मंझलाडीह, माहुरी बाईपास तक कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट्स खराब पड़ी हुई हैं. इसे दुरुस्त करने में न तो विभाग कोई पहल कर रहा है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि इसमें रुचि दिखा रहे हैं.
पांच साल तक मेंटेनेंस की जवाबदेही है संवेदक की
इसे लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि 13 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य को लेकर सिर्फ और सिर्फ सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है. स्थानीय लोगों कहना है कि पांच साल तक मेंटेनेंस की जवाबदेही संवेदक की है. इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने इसे दुरुस्त और सुचारु रखने की मांग की है. विभाग के जेई आफताब आलम ने बताया कि सभी बंद पड़ी लाइट्स को जल्द दुरुस्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है