चर्चा का विषय बना सीएसआर योजना की स्ट्रीट लाइट

लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आधार संहिता के बीच प्रखंड के कई प्रमुख स्थानों में स्ट्रीट लगायी जा रही है. यह चर्चा का विषय बन गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:22 PM

जमुआ. लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आधार संहिता के बीच प्रखंड के कई प्रमुख स्थानों में स्ट्रीट लगायी जा रही है. यह चर्चा का विषय बन गया है. आदर्श आचार संहिता में नयी योजनाओं के क्रियान्वयन को ले ग्रामीणों में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनीष वर्मा ने कहा कि चुनाव के समय इस तरह का काम होने पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए. वहीं, मनोज वर्मा, हरिहर प्रसाद वर्मा, मो. मंसूर आलम, वीरेंद्र वर्मा, अशोक वर्मा आदि ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग की. इधर, स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रही है कंपनी रुल्स इलेक्ट्रिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बाबुल नाथ ने बताया कि मार्च 2024 में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की अनुशंसा के आलोक में प्रमुख स्थान, बाजार, हाट, मंदिर, स्कूल परिसर में सीएसआर मद से स्ट्रीट लाइट की स्वीकृति मिली थी. प्रखंड के जोरासांख,चितरडीह, मिर्जागंज,खरगडीहा आदि स्थान पर आदर्श आचार संहिता पूर्व फाउंडेशन किया था. पाइप ल सोलर लाइट के आवंटन के बाद कार्य किया जा रहा है.

क्या कहते हैं बीडीओ

जमुआ बीडीओ केके सिन्हा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. स्ट्रीट लाइट लगाने की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version