Giridih News :अधर में लटका में पालगंज-खेताडाबर सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य

Giridih News :पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पालगंज-खेताडाबर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य अधर में लटका हुआ है. शिलान्यास के आठ माह से अधिक बीतने के बाद भी सड़क की स्थिति नहीं सुधरी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:33 PM
an image

पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पालगंज-खेताडाबर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य अधर में लटका हुआ है. सड़क निर्माण कार्य शिलान्यास के आठ माह से अधिक बीत जाने के बाद भी सड़क की स्थिति नहीं सुधरी है. संवेदक की लापरवाही के कारण लंबे समय से पालगंज खेताडाबर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य बंद है. जगह जगह गड्ढे व जल जमाव के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जर्जर सड़क के कारण अब तक कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं. जर्जर सड़क पर राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि जर्जर पालगंज खेताडाबर पथ को सुगम बनाने के लिए करोड़ों की योजना तैयार की गयी है. लगभग आठ माह पूर्व पालगंज-खेताडाबर पथ सुदृढ़ीकरण के लिए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा विधिवत शिलान्यास भी किया गया था.

शिलान्यास के बाद तेजी से शुरू हुआ था काम

शिलान्यास के बाद शुरुआती दौर में सड़क निर्माण कार्य तेजी से शुरू भी किया गया. जगह-जगह पीसीसी का काम भी किया गया, पर लंबे समय से सड़क निर्माण कार्य बंद है. संवेदक की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. बरसात शुरू होते ही जल जमाव होने लगा था. पालगंज से लेकर खेताडाबर तक कई जगहों में जल जमाव हो जाता है. जगह-जगह गड्ढे व जल जमाव से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जर्जर सड़क पर बरसात के दिनों में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क निर्माण कार्य बंद रहने से ग्रामीणों के बीच नाराजगी पनप रहा है. वहीं संबंधित अधिकारी व संवेदक कुम्भकर्णी निद्रा सो रहा है. इस बाबत स्थानीय ग्रामीण ने कहा कि जर्जर सड़क ऊपर से हल्की बारिश में भी जल जमाव राहगीरों को खूब परेशानी होती है. कुछ जगह पर पीसीसी कर संवेदक लापता हो गया है. जर्जर सड़क हमेशा दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. वहीं विभाग के कनीय अभियंता मेघलाल महतो ने कहा कि जल्द काम शुरू होगा. विभाग द्वारा संवेदक को पत्राचार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version