सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
ईद व सरहुल को लेकर सदर एसडीपीओ बिनोद कुमार रवानी ने बरवाडीह स्थित पुरानी पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
ईद व सरहुल को लेकर एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिये दिशानिर्देश गिरिडीह. ईद व सरहुल को लेकर सदर एसडीपीओ बिनोद कुमार रवानी ने बरवाडीह स्थित पुरानी पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुफस्सिल, बेंगाबाद, गांडेय, अहिल्यापुर और ताराटांड़ के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से ईद व सरहुल शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर दिशानिर्देश दिये गये. इसके अलावे लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता पालन कराने की भी बात कही गयी. एसडीपीओ श्री रवानी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें. इसके अलावा अवैध शराब, कोयला व मवेशी तस्करी पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया. कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बेंगाबाद थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.