जलापूर्ति की मांग ले धरना कल से

आग्रह के बाद भी विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है. ग्रामीण पानी खरीदकर पी रहे हैं. बारिश में शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से बीमारी की आशंका बढ़ गयी है. कहा कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे से बेंगाबाद बाजार के मुख्य चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:20 PM
an image

बेंगाबाद.

बेंगाबाद पंचायत के विभिन्न गांवों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिलने से क्षुब्ध लोगों व जनप्रतिनिधियों ने सड़क पर बैठने का निर्णय लिया है. इस संबंध में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन थाना प्रभारी, बीडीओ व सीओ को सौंपा है. कहा है कि बेंगाबाद में जलापूर्ति योजना पिछले दो माह से ठप पड़ी हुई है. आग्रह के बाद भी विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है. ग्रामीण पानी खरीदकर पी रहे हैं. बारिश में शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से बीमारी की आशंका बढ़ गयी है. कहा कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे से बेंगाबाद बाजार के मुख्य चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जायेगा. पर बैठ जायेंगे. इसकी सारी जवाबदेही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की होगी. आवेदन में बेंगाबाद के मुखिया, उप मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य के अलावा ग्रामीण विजय सिंह, मथुरा राय, पंकज कुमार गुप्ता, रामलाल मंडल, प्रवीण कुमार राम, दिपेश कुमार, किरण देवी, पुष्पा देवी, यशोदा देवी, मीना देवी, महेश कुमार, पवन कुमार, गीता देवी, रूनू वर्मा, प्रमिला देवी, इंदिरा देवी आदि के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version